30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

Watch: अफगानिस्तान की जीत पर ब्रावो ने किया चैंपियन वाला डांस, वायरल हो रहा टीम बस का वीडियो

Afghanistan vs Australia: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उसने कंगारू टीम को 21 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उसकी इस जीत में सपोर्ट स्टाफ और कोच का भी अहम योगदान है. ड्वेन ब्रावो टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं. वे अफगानिस्तान की जीत के बाद बेहद खुश नजर आए. टीम की जीत के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे डांस करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जीत के बाद टीम बस में जमकर डांस किया. इस दौरान ब्रावो का गाना ‘चैंपियन’ चलाया गया. ब्रावो भी अपने गाने पर झूमते हुए दिखे. यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहे है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई दिलचस्प कमेंट देखने को मिले हैं. ब्रावो के टीम के साथ जुड़ने के बाद प्लेयर्स में काफी इम्प्रूवमेंट देखने को मिला है. टीम बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

अफगानिस्तान ने ग्रुप मैचों में न्यूजीलैंड को धूल चटाई थी और अब ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया है. अफगानिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनर गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शानदार प्रदर्शन किया. गुरबाज ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. वहीं जादरान ने 48 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी खेली. 

अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है. हालांकि आगे का रास्ता काफी पेचीदा होने वाला है. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा. इसके साथ ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. अगर यह दोनों समीकरण बन गए तो ही वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी.

 

यह भी पढ़ें : AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, हार के पीछे ये रही बड़ी वजह

Related posts

T20 World Cup : गुरुवार को Bharat पहुंचेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया Charted Plane का अरेंजमेंट

nyaayaadmin

भारत-अफ्रीका का सेमीफाइनल टिकट लगभग पक्का, जानें वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड-अफगानिस्तान के कितने हैं चांस

nyaayaadmin

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की एक कॉल ने किया कमाल, राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे लिखी गई जीत की कहानी

nyaayaadmin