30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

Virat Kohli ICC Trophy: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ICC ट्रॉफी के मामले में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli All White Ball ICC Trophy Winner: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. भारत ने यह मुकाबला 7 रन से जीता. इसके साथ ही भारत दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला देश बन गया. इस फाइनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया, जिसके बाद वह दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की व्हाइट बॉल क्रिकेट की सभी ट्रॉफियां जीतीं.

चारों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली
विराट कोहली को अब एक अलग नजरिए से देखा जाएगा क्योंकि उन्होंने एक बड़ा इतिहास रच दिया है. वे चारों आईसीसी व्हाइट बॉल ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. जिसमें अंडर-19 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप शामिल हैं. यह कारनामा एमएस धोनी भी नहीं कर पाए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

  • आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप
    आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2008 के फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली भारत के कप्तान थे. उन्होंने फाइनल मैच में 34 गेंदों पर 19 रन बनाए. भारत-19 ने यह टूर्नामेंट डीएलएस मेथड के तहत 12 रन से जीता था.
  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2011
    आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 35 रन बनाए थे. उस समय एमएस धोनी टीम के कप्तान थे. भारत ने यह फाइनल मैच 10 गेंद रहते 6 विकेट से जीत लिया था.
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013
    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल मैच भारत बनाम इंग्लैंड था. इस मैच में विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाए. इस समय भी एमएस धोनी टीम के कप्तान थे. भारत ने यह फाइनल मैच पांच रन से जीता था.
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसमें विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए. इस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे. भारत ने यह मैच 7 रन से जीत लिया था.

यह भी पढ़ें:
Virat Kohli Emotional: IND vs SA Final जीत कर इमोशनल हुए विराट कोहली, वाइफ अनुष्का और बच्चों को वीडियो कॉल कर मनाया जश्न

Related posts

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, कई दिग्गज पीछे छूटे

nyaayaadmin

Team India Coach: विराट-रोहित उम्रदराज! कैसे करेंगे मैनेज? गौतम गंभीर की अग्निपरीक्षा; इंटरव्यू में पूछे गए तीखे सवाल

nyaayaadmin

IND vs BAN: बांग्लादेश को टीम इंडिया करवाएगी नागिन डांस? अगर चल गए 3 खिलाड़ी तो जीत लगभग तय

nyaayaadmin