30 C
Mumbai
October 2, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Earn Money

UPI लेनदेन पर सालाना ₹7,500 कैशबैक देगा ये बैंक, कैसे ले सकते हैं इसका फायदा

नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) की पॉपुलरिटी बढ़ती जा रही है. यूपीआई के जरिए पैसे भेजने और लेने से हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है. किराना वाले से लेकर सब्जी वालों को लोग यूपीआई के जरिए पैसे देते हैं. अगर आप यूपीआई लेनदेन पर बचत करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. यूपीआई लेनदेन पर कैशबैक पाने के लिए प्राइवेट बैंक डीसीबी (DCB Bank) का हैप्‍पी सेविंग्‍स अकाउंट (Happy Savings Account) मददगार साबित हो सकता है. इस सेविंग्‍स अकाउंट पर आप 7,500 रुपये तक सालाना कैशबैक हासिल कर सकते हैं.

बैंक के मुताबिक, हैप्पी सेविंग्स अकाउंट से यूपीआई के जरिए डेबिट ट्रांजैक्शन करने पर एक फाइनेंशियल ईयर में 7,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाता है. इसके लिए 500 रुपये का मिनिमम यूपीआई ट्रांजैक्शन करना होगा.

साल में मैक्सिमम 7,500 रुपये का कैशबैक
कैशबैक तिमाही में किए गए ट्रांजैक्शन के बेसिस पर दिया जाएगा और एक तिमाही खत्म होने के बाद अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. हैप्पी सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को एक महीने में अधिकतम 625 रुपये और साल में अधिकतम 7,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

कैशबैक पाने के लिए AQB 25 हजार रुपये होना चाहिए
डीसीबी हैप्पी सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज क्वार्टरली बैलेंस (AQB) 10 हजार रुपये की जरूरत होती है. यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कैशबैक हासिल करने के लिए अकाउंट में कम से कम 25 हजार रुपये का बैलेंस मेंटेन करना होगा. इस अकाउंट के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम से फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

क्या है यूपीआई
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.

Tags: Cashback Offers, Save Money, UPI Payment

FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 15:53 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

शेयर मार्केट के हॉट सेक्टर, लॉन्ग टर्म में बनाकर देंगे पैसा ही पैसा!

nyaayaadmin

क्या होता है आर्बिट्राज फंड, जिसमें लगातार पैसा डाल रहे बड़े बड़े लोग

nyaayaadmin

5 साल में इस शेयर ने 9 गुना बढ़ाया पैसा, ब्रोकरेज बोले-खरीदो, तेजी आएगी

nyaayaadmin