29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

Team India: रोहित शर्मा के बाद कौन करेगा ओपनिंग? ये रहे 5 सबसे बड़े दावेदार; ईशान किशन लिस्ट में नहीं

Team India Rohit Sharma Replacement: आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का खिताबी सूखा पिछले 11 साल से चला आ रहा था. आखिरकार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. एक तरफ टीम इंडिया विश्व विजेता बनी, लेकिन कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान भी कर दिया. हालांकि रोहित ने अच्छी यादों के साथ टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि उनकी गैरमौजूदगी में भारत के सलामी बल्लेबाज की भूमिका कौन निभाएगा? रोहित ने एक ओपनर के तौर पर भारत के लिए 124 मैचों में 3,750 रन बनाए, इसलिए उनकी जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं होगा.

1. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भारतीय स्क्वाड में तो शामिल रहे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया. केवल एक साल के अंदर उन्होंने 17 टी20 मैचों में भारत के लिए 502 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी है. वो एक शतक और 4 फिफ्टी भी ठोक चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 162 का है. जायसवाल भारत से लेकर वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में भी खेलते हुए अच्छा कर चुके हैं. वो रोहित शर्मा की तरह तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं.

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल 2019 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद एक विश्वसनीय सलामी बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं. 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए उन्होंने 9 मैचों में 354 रन बनाए थे. गिल पर टीम मैनेजमेंट के विश्वास का ही नतीजा है कि उन्हें 5 टी20 मैचों के जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तानी सौंपी गई है. इन 5 मैचों के प्रदर्शन के आधार पर वो टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

3. अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा हमेशा से ही तेजतर्रार पारियां खेलते रहे हैं. मगर उन्होंने IPL 2024 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं पर एक गहरी छाप छोड़ी है. अभिषेक ने इस सीजन 16 मैचों में 204 के स्ट्राइक रेट 484 रन बनाए. अभिषेक का बैटिंग स्टाइल टीम इंडिया को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी तेज शुरुआत दिलाने में मददगार रह सकता है.

4. केएल राहुल

केएल राहुल भारत के लिए कोई आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. हालांकि उसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट में मौका नहीं दिया है, लेकिन अनुभव के आधार पर उन्हें रोहित शर्मा की जगह दी जा सकती है. राहुल ने भारत के लिए 54 टी20 मैचों में ओपनिंग करते हुए 1,826 रन बनाए हैं. राहुल के आने से टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर में रोहित की भांति एक अनुभवी बल्लेबाज मिल सकता है.

5. ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ को हालांकि टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन IPL में पिछले दोनों सीजन उन्होंने CSK के लिए 500 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा IPL 2024 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी की है. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 19 टी20 मैचों में 500 रन बनाकर एक विश्वसनीय सलामी बल्लेबाज होने की निशानी दी है.

यह भी पढ़ें:

HURRICANE BERYL: चक्रवाती तूफान से गहराया संकट, वेस्टइंडीज में फंसी है टीम इंडिया; BCCI सचिव जय शाह ने ऐसा बढ़ाया मनोबल

Related posts

World Cup: क्रिकेट का सबसे बकवास रूल! 22 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ हुआ था बहुत बड़ा धोखा; जानें पूरा किस्सा

nyaayaadmin

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे विव रिचर्ड्स, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो…

nyaayaadmin

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की एक कॉल ने किया कमाल, राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे लिखी गई जीत की कहानी

nyaayaadmin