29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

T20 World Cup Final: भारत के चैंपियन बनने पर रोहित शर्मा की मां ने क्या कहा? वायरल हो रही इंस्टाग्राम स्टोरी

Rohit Sharma Mother Instagram Story: भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन के बाद देश भर में फैंस खुशियां मना रहे हैं. इससे पहले शनिवार देर रात देश के अलग-अलग शहरों में भारी तादाद में फैंस सड़कों पर उतर आए और जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जीत के बाद कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है. वहीं, अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मां पूर्णिमा शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहित शर्मा और भारतीय फैंस को दिखाया है.

इस इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहित शर्मा अपने हाथों में ट्रॉफी उठाए नजर आ रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा के अलावा स्टेडियम में भारतीय फैंस की भारी-भीड़ को दिखाया है. साथ ही उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है- जय हिंद भारत… इसके अलावा एआर रहमान और श्रीनिवास का गाना चले चलो लगाया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मां पूर्णिमा शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी खूब वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शुरूआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 76 रन बनाए.

वहीं, भारत के 176 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों 52 रन बनाए, लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके.

ये भी पढ़ें-

Watch: मेरी अगर आखिरी सांस भी चल रही होगी तो… भारत की जीत पर फूट-फूट कर रोए इरफान पठान

Watch: रोहित ने कुलदीप से ली ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग, टी20 विश्व कप फाइनल से जुड़ गया मेसी का कनेक्शन

Related posts

IND vs SA: रोहित शर्मा की इस गलती ने भारत को हरवा ही दिया था फाइनल, फिर एकदम से पलटी बाज़ी और मिली जीत 

nyaayaadmin

Watch: पाकिस्तानी संसद में घमासान, भरी सभा में बाबर आजम की हुई बेइज्जती; देखें वायरल वीडियो

nyaayaadmin

Paris Olympics 2024: अन्नू और ज्योति ने रैंकिंग से मारी बाजी! नौ भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

nyaayaadmin