29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में भी नहीं चला कोहली का बल्ला, विराट के लिए सबसे बुरा रहा यह टी20 विश्व कप

Virat Kohli In T20 WC 2024: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जरूर पहुंच गई है, लेकिन विराट कोहली का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर रीस टॉपसी की गेंद पर बोल्ड हुए. दरअसल, यह वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए सबसे बुरा रहा है. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बचाव किया है. रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली क्लास प्लेयर हैं, वह फाइनल में रन बनाएंगे, फॉर्म परेशानी का सबब नहीं है.

इस टी20 वर्ल्ड कप में सुपरफ्लॉप रहे हैं विराट कोहली…

दरअसल, इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो बेहद शर्मनाक है. भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ किया. आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान ने 3 गेंदों पर 4 रन बनाए. जबकि अमेरिका के खिलाफ विराट कोहली बिना कोई रन बनाए चलते बने. विराट कोहली के खराब फॉर्म का सिलसिला यहीं नहीं रूका, अफगानिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए.

भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली जरूर थोड़ी लय में दिखे. इस मैच में विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय फैंस को विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 5 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए जोश हेजलवुड का शिकार बने. वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के फ्लॉप शो ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस का सिरदर्द बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: कोहली की खराब बैटिंग पर उठा सवाल तो रोहित ने दिया करारा जवाब, बंद हो गए सबके मुंह

Related posts

Team India Contract: तुषार-मयंक समेत IPL के इन 7 गेंदबाजों को मिलेगी मोटी सैलरी, BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट में किया शामिल

nyaayaadmin

Pakistan: ‘हम इसी काबिल हैं…’, पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना, मच गया बवाल

nyaayaadmin

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी से करेगी मुलाकात, पूरी हो चुकी है ग्रांड वेलकम की तैयारी, ऐसा होगा शेड्यूल

nyaayaadmin