30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए बोझ बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, बेहद शर्मनाक हैं आंकड़े

Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इस तरह भारत ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन भारत के लिए 3 खिलाड़ी जीत के बावजूद सिरदर्द बन चुके हैं. इस फेहरिस्त में विराट कोहली के अलावा रवीन्द्र जडेजा और शिवम दुबे का नाम शामिल है. इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भारतीय फैंस को निराश किया है. इस टी20 वर्ल्ड कप में तीनों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है.

विराट कोहली

पिछले दिनों आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं. अब तक इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में विराट कोहली महज 66 रन बना सके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान 2 बार अपना खाता तक खोलने में नाकाम रहे. बहरहाल, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं.

रवीन्द्र जडेजा

रवीन्द्र जडेजा का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में निराश किया है. रवीन्द्र जडेजा ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. इस टूर्नामेंट के 6 मैचों की 3 पारियों में रवीन्द्र जडेजा महज 15 रन बना सके हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने गेंदबाज के तौर पर महज 1 बल्लेबाज को आउट किया है.

शिवम दुबे

आईपीएल में शिवम दुबे खूब छक्के लगा रहे थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में बल्ला खामोश है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी जरूर खेली, लेकिन इसके अलावा छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में शिवम दुबे महज 106 रन बना सके हैं. साथ ही यह ऑलराउंडर पचास रनों का आंकड़ा छूने में नाकाम रहा है. हालांकि, हार्दिक पांड्या जिस अंदाज में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह भारतीय फैंस के लिए शुभ संकेत है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं अर्शदीप सिंह, लाजवाब हैं आंकड़ें

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में लगी रिकार्ड्स की झड़ी, बने कई नए कीर्तिमान

Related posts

IND vs SA T20 World Cup Final: भारत के सामने फाइनल में साउथ अफ्रीका की चुनौती, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

nyaayaadmin

Watch: टीम इंडिया को लेने बारबाडोस पहुंची स्पेशल फ्लाइट, पढ़ें वापसी को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट

nyaayaadmin

IND vs ENG: गुयाना में बारिश से भारतीय फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं, रद्द हुआ मैच तो फाइनल में जाएगी टीम इंडिया

nyaayaadmin