30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

T20 WC 2024: टी20 विश्व कप जीत गया भारत पर असली हीरो की नहीं हुई चर्चा, ये हैं चैपियंस टीम के तीन सितारे

T20 World Cup 2024 Team India: भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है. उसकी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी चर्चा में रहे. भारत की जीत में इनकी मुख्य भूमिका रही है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसे नाम चर्चा में नहीं आ सके, जिन्होंने पर्दे के पीछे से अपना काम बखूबी किया. इस लिस्ट में हेड कोच राहुल द्रविड़ की टीम के लोग शामिल हैं. बैटिंग कोच विक्रम राठौर और बॉलिंग कोच पारस म्हमब्रे के साथ सपोर्ट स्टाफ ने काफी मेहनत की है.

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने खिताब जीतकर उन्हें यादगार फेयरवेल दिया. टीम इंडिया की जीत में द्रविड़ की सपोर्ट टीम की अहम भूमिका रही. बैटिंग कैच विक्रम राठौर ने सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और ऋषभ पंत समेत बाकी खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत की. बॉलिंग कोच पारस भी नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों के साथ रहे हैं. फील्डिंग टी दिलीप ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई.

राहुल द्रविड़ की सपोर्ट टीम में बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग कोच के साथ-साथ फिजियो भी थे. टीम इंडिया के साथ तीन फिजियो गए थे. इसके साथ ही तीन थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट भी गए थे. इन सभी की भारत की जीत में कुछ न कुछ भूमिका रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी की घोषणा की है. प्राइज मनी का हिस्सा इन्हें भी मिलेगा.

बता दें कि भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. टीम इंडिया ने फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी. उसने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था. भारतीय टीम ने इस टी20 विश्वकप में एक भी मैच नहीं गंवाया.

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: रोहित के बाद किसे मिलेगी टीम इंडिया की कप्तानी? ये दो खिलाड़ी हैं दावेदार

Related posts

IND vs SA Final: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला होगा आज; भारत के पास 17 साल का सूखा खत्म करने का मौका

nyaayaadmin

IND vs AUS Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच? सेंट लूसिया के मौसम ने बढ़ाई चिंता

nyaayaadmin

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, कुछ ही देर में बिक गए 23 हजार टिकट; युवराज और अफरीदी बिखेरेंगे जलवा

nyaayaadmin