30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

T20 WC 2024: अकरम-अख्तर से रमीज राजा-शोएब मलिक तक… पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत की जीत पर क्या कहा?

Pakistan Cricketers React On India’s T20 WC Win: भारत के चैंपियन बनने पर भारतीय फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद देर रात भारतीय फैंस सड़कों पर उतर गए और अपनी खुशी का इजहार किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के चैंपियन बनने का जश्न लगातार जारी है, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की जीत पर क्या कहा? भारत की जीत पर पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक, हसन अली, वकार यूनुस और शोएब अख्तर ने बधाई दी है. इसके अलावा शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर कर कहा कि भारत के खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अहम मैच में दम दिखाया और टीम जीत गई, भारत को बधाई…

किसने क्या कहा…

वहीं, पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने भारतीय टीम को चैंपियन बनने पर बधाई दी है. जबकि वकार यूनुस ने ट्वीट कर कहा- बड़े खिलाड़ी बड़े मैचों में जरूर छाप छोड़ते हैं, उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को टैग किया है. साथ ही आगे लिखा है कि जसप्रीत बुमराह के आखिरी 2 ओवरों ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. भारत को बधाई… हसन अली ने ट्वीट में लिखा है- क्या फाइनल रहा, भारत को जीतने पर बधाई, लेकिन साउथ अफ्रीका फाइनल में कोई मैच नहीं हारी, शानदार.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट कोहली को शानदार करियर के लिए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी. इसके अलावा रमीज राजा ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत सही मायनों में जीत का हकदार है. भारत के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने बखूबी अपने काम को अंजाम दिया. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup Final: भारत के चैंपियन बनने पर रोहित शर्मा की मां ने क्या कहा? वायरल हो रही इंस्टाग्राम स्टोरी

IND vs SA: गुरु के आशीर्वाद से ही जीता जाता है जमाना… राहुल द्रविड़ के लिए आनंद महिंद्रा ने कही दिल छू लेने वाली बात

Related posts

T20 World Cup Final: जब 10 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी थी टीम इंडिया, श्रीलंका ने तोड़े थे करोड़ों भारतीयों के दिल

nyaayaadmin

AFG vs SA Semi-Final: अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में शर्मनाक प्रदर्शन, लग गया सबसे कम स्कोर का दाग

nyaayaadmin

IND vs ENG: विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप, तो भड़के रवि शास्त्री ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

nyaayaadmin