30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

SA vs AFG: ना हों ये 4 प्लेयर, तो धूल बराबर है अफगानिस्तान; सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की कर सकते हैं सिट्टी-पिट्टी गुम

SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों का यह मैच भारतीय समयानुसार 27 जून को सुभा 6 बजे से शुरू होगा. एक तरफ दक्षिण अफ्रीका तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेल रही होगी, दूसरी ओर अफगानिस्तान पहली बार टॉप-4 में आई है. इसका मतलब इनमें से कोई एक टीम जरूर अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल खेलती हुई नजर आएगी. मगर इस बीच अफगान टीम की बात करें तो वह काफी हद तक 4 खिलाड़ियों पर निर्भर करती है. ये 4 खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच में अफ्रीकी टीम की सिट्टी-पिट्टी गुम कर सकते हैं.

राशिद खान

राशिद खान, अफगानिस्तान की सबसे मजबूत कड़ी हैं. राशिद ना केवल टीम के कप्तान हैं बल्कि मुख्य गेंदबाजों में से एक भी हैं. सबसे अहम बात ये है कि वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना भी जानते हैं, इस कारण राशिद खान को एक टोटल पैकेज कहना गलत नहीं. राशिद अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 7 मैच खेलकर 14 विकेट चटका चुके हैं. वहीं सुपर-8 में बांगादेश के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेने के बाद उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा.

फज़ल हक फारूकी

फज़ल हक फारूकी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी अफगानिस्तान टीम का हिस्सा रहे, लेकिन तब कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. मगर अब यह 23 वर्षीय बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी है. फारूकी ने इस विश्व कप में 7 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं. फारूकी ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर अफगान टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

नवीन उल हक

नवीन उल हक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले पांच मैचों में कुल 6 विकेट ले पाए थे. मगर पिछले 2 मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ कुल मिलाकर 7 विकेट चटका डाले हैं. नवीन का फॉर्म में आना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जीत का सबसे अहम पहलू साबित हो सकता है. अगर उन्हें थोड़ी सी भी स्विंग मिली तो अफ्रीकी बल्लेबाजी को संभल कर रहने की जरूरत होगी.

रहमनुल्लाह गुरबाज़

अफगानिस्तान को अब तक उसकी गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसके बल्लेबाजों ने भी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है. सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज़, इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वो अब तक 7 मैचों में 40.14 की औसत से 281 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. गुरबाज़ ऊपरी क्रम में लगातार अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते आए हैं.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: सेमीफाइनल के लिए गयाना पहुंची टीम इंडिया, ये फैक्टर इंग्लैंड की हार का बन सकते हैं कारण

Related posts

Photos: गुयाना में पल-पल बदल रहा है मौसम का मिजाज, तस्वीरों में देखें लेटेस्ट अपटेड

nyaayaadmin

T20 World Cup 2024: 15 ओवर में 3 चौके और 1 छक्का… बल्लेबाजों के लिए आफत बने हुए हैं जसप्रीत बुमराह

nyaayaadmin

Indian Head Coach: नए हेड कोच के लिए टीम इंडिया को अभी और करना होगा इंतज़ार, BCCI सचिव ने बताया कब होगा एलान

nyaayaadmin