29 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

Rohit Sharma: रोहित शर्मा बने महान कप्तान, एमएस धोनी जैसे दिग्गज भी नहीं बना सके यह रिकॉर्ड

Rohit Sharma Captaincy Record: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत की कमान संभाल रहे हैं. टीम इंडिया हिटमैन की कप्तानी में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कदम रख चुकी है. अब तक रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी से अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में हिटमैन ने धुंआधार पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए थे. इस पारी की बदौलत रोहित शर्मा ने वो रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे दिग्गज कप्तान भी नहीं बना सके.   

दरअसल रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के एक एडीशन में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने थे. वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के एक एडीशन में रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने दोनों फॉर्मेट के विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाए. 

2024 के टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान 6 मैचों की 6 पारियों में 38.20 की औसत और 159.17 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. हिटमैन ने अब तक 16 चौके और 13 छक्के लगा लिए हैं. 

इससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में सबसे ज़्यादा रन स्कोर किए थे. रोहित ने 11 मैचों की 11 पारियों में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. 

अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

अब तक रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 59 टेस्ट, 262 वनडे और 157 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. टेस्ट की 101 पारियों में हिटमैन ने 4137 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 17 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा वनडे की 254 पारियों में रोहित ने 10709 और टी20 इंटरनेशनल की 149 पारियों में 4165 रन बना लिए हैं. वनडे में रोहित के बल्ले से 31 शतक और 55 अर्धशतक, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक और 31 अर्धशतक निकल चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें…

T20 WC 2024: ‘गेंद पर कुछ सीरियस काम…’, अर्शदीप सिंह की स्विंग पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने लगाए घटिया आरोप

Related posts

Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI ऐसे दे सम्मान, सुरेश रैना ने रखी खास डिमांड

nyaayaadmin

IND vs ZIM: भारत के लिए ऐतिहासिक दिन, रियान पराग ने डेब्यू कर रचा इतिहास; नॉर्थ-ईस्ट राज्यों का बढ़ाया सम्मान

nyaayaadmin

IND vs BAN: एंटीगुआ की पिच टीम इंडिया को दिला सकती है जीत, समझें कैसे बांग्लादेश के लिए होगी मुश्किल

nyaayaadmin