30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Astro

Panchang: बुधवार से पंचक प्रारंभ, गणेश कृपा से बाधाएं होंगी दूर, जानें मुहूर्त

आज का पंचांग 26 जून 2024: आज से पंचक का प्रारंभ है. आज से शुरू होने वाले पंचक को अशुभ नहीं माना जाता है. आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, पूर्वाषाढा धनिष्ठा, विष्कम्भ योग, कौलव करण, उत्तर का दिशाशूल, बुधवार दिन और कुंभ राशि में चंद्रमा है. बुधवार का दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा और व्रत का है. जो लोग विधि विधान से गणपति बप्पा की पूजा करते हैं, उनके कार्य सफल होते हैं. उनके कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है. बुधवार की पूजा में गणेश जी को दूर्वा, सिंदूर, गेंदे का फूल या फिर लाल फूल जरूर चढ़ाना चाहिए. गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए ​मोदक का भोग लगाएं. आप चाहें तो मूंग के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं. इससे गणेश जी की कृपा प्राप्त होगी और कुंडली का बुध दोष भी दूर होगा.

बुधवार के दिन आपको हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि इस दिन का संबंध बुध ग्रह है. बुध ग्रह के शुभ प्रभावों को पाने के लिए आप चाहें तो हरे रंग की रूमाल भी अपने पॉकेट में रख सकते हैं. वैसे बुधवार के दिन हरे फल, हरे रंग के कपड़े, कांसे के बर्तन, हरा चारा आदि दान करना चाहिए. इससे बुध अनुकूल होता है. बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना भी शुभ फलदायी होता है. करियर में तरक्की के लिए आप बुध ग्रह का शुभ रत्न पन्ना धारण कर सकते हैं. जिनकी कुंडली में बुध मजबूत होता है, उसकी वाणी का प्रभाव अधिक होता है. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि के बारे में.

ये भी पढ़ें:कब है आषाढ़ अमावस्या? जानें सही तारीख, स्नान-दान मुहूर्त, पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध का समय

आज का पंचांग, 26 जून 2024
आज की तिथि- पंचमी – 08:55 पी एम तक, उसके बाद षष्ठी
आज का नक्षत्र- धनिष्ठा – 01:05 पी एम तक, फिर शतभिषा
आज का करण- कौलव – 10:03 ए एम तक, तैतिल – 08:55 पी एम तक, फिर गर
आज का योग- विष्कम्भ – 06:14 ए एम तक, प्रीति – 03:21 ए एम, जून 27 तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- कुम्भ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:25 ए एम
सूर्यास्त- 07:23 पी एम
चन्द्रोदय- 11:04 पी एम
चन्द्रास्त- 09:37 ए एम, 27 जून
अभिजीत मुहूर्त- कोई नहीं
ब्रह्म मुहूर्त- 04:05 ए एम से 04:45 ए एम

ये भी पढ़ें: 30 जून से शनि चलेंगे उल्टी चाल, 139 दिन इन 6 राशिवालों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़! जानें दुष्प्रभाव

अशुभ समय
राहुकाल- 12:24 पी एम से 02:09 पी एम
गुलिक काल- 10:39 ए एम से 12:24 पी एम
दिशाशूल- उत्तर
पंचक- पूरे दिन

शिववास
नन्दी पर – 08:55 पी एम तक, फिर भोजन में.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord ganapati

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 18:30 IST News18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

मेष, वृष, कर्क, कन्या, तुला, धनु, कुंभ वालों को इस हफ्ते मिलेगी गुड न्यूज

nyaayaadmin

राशिफल: धनुवालों का बुलंदियों पर रहेगा सितारा, इन 2 राशिवालों का होगा नुकसान!

nyaayaadmin

घर खरीदने या बनाने का कर रहे हैं प्लान, मुख्य द्वार का रखें विशेष ध्यान

nyaayaadmin