28 C
Mumbai
October 4, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Sport

Maharaja Trophy: क्रिकेट के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच, 3 सुपर ओवर में निकला रिजल्ट; देखने वाले रह गए दंग

Hubli Tigers vs Bengaluru Blasters Three Super Overs: महाराजा टी20 ट्रॉफी में बीते शुक्रवार हुबली टाइगर्स बनाम बेंगलुरु ब्लास्टर्स मैच हुआ. इस मुकाबले ने फैंस की सांसे थाम दी थीं क्योंकि इसमें एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन सुपर ओवर देखने को मिले. यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ. मनीष पांडे की कप्तानी में हुबली टाइगर्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 164 रन लगाए थे. बेंगलुरु ब्लास्टर्स जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो वह भी निर्धारित 20 ओवरों में 164 रन ही बना पाई. बेंगलुरु की ओर से कप्तान मयंक अगरवाल ने 54 रन की पारी खेली. मगर इसके बाद दो बार सुपर ओवर भी टाई रहे और आखिरकार मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर के बाद निकला.

इस मैच में हुबली टाइगर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन तीन बल्लेबाजों ने 30 से अधिक रन बनाए. कप्तान मनीष पांडे ने 33 रन, मोहम्मद ताहा ने 31 और अनीश्वर गौतम ने 30 रनों का योगदान दिया. बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी करते हुए लविश कौशल ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 5 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने आई बेंगलुरु टीम के लिए कप्तान मयंक अगरवाल ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. सूरज अहूजा ने 26 और नवीन ने अंतिम ओवरों में 11 गेंद में 23 गेंद की कैमियो पारी खेली. मगर ये सभी प्रयास बेंगलुरु को जीत दिलाने में तो असमर्थ रहे, लेकिन मैच टाई जरूर हो गया.

तीन सुपर ओवरों का हाल

पहला सुपर ओवर – बेंगलुरु ब्लास्टर्स जब पहले सुपर ओवर में खेलने उतरी तो मयंक अगरवाल पहली ही गेंद पर आउट हो गए. पहली 5 गेंद में सिर्फ 4 रन आए थे, लेकिन आखिरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 10 रन तक पहुंचाया. 11 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई हुबली टाइगर्स ने पहली 4 गेंद में ही 9 रन बना लिए थे, लेकिन लविश कौशल ने आखिरी 2 गेंद में सिर्फ एक रन दिया. इस कारण पहला सुपर ओवर टाई रहा.

दूसरा सुपर ओवर – दूसरे सुपर ओवर में हुबली टाइगर्स ने पहले बैटिंग की और बिना कोई बाउंड्री लगाए 8 रन बनाए. मगर बेंगलुरु ब्लास्टर्स का सुपर ओवर बेहद रोमांचक साबित हुआ. पहली गेंद पर चौका आने के बाद, दूसरी गेंद डॉट और फिर तीसरी गेंद पर एलआर चेतन दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. आखिरी 3 गेंद में केवल 3 रन आए, जिससे दूसरे सुपर ओवर में भी दोनों टीम बराबरी पर रहीं.

तीसरे सुपर ओवर में निकला नतीजा – बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने तीसरे सुपर ओवर की पहली 5 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाए थे, लेकिन शुभांग हेगडे ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. 13 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुबली टाइगर्स ने पहली 5 गेंद में 9 रन बना लिए थे. तभी मनवंत कुमार ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हुबली टाइगर्स को रोमांचक जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें:

शिखर शवन ने लिया संन्यास, IPL में भी नहीं आएंगे नजर; क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

Related posts

IPL 2025: क्यों युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बनेंगे? जानिए 3 बड़े कारण

nyaayaadmin

Babar Azam PAK: बाबर आजम की कप्तानी पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उठाया सवाल, कर दी घनघोर बेइज्जती

nyaayaadmin

IND vs SL ODI: आज श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया पूरा कर सकती है ‘स्पेशल शतक’, जानिए कैसे होगा कमाल

nyaayaadmin