29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IPL 2025 Mega Auction: कब और कहां होगा मेगा ऑक्शन? इतने प्लेयर्स को रिटेन कर सकेंगी टीमें; जानें सारी डिटेल्स

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2022 का ऑक्शन फरवरी के महीने में करवाया गया था, लेकिन पिछली 2 बार से ऑक्शन दिसंबर में करवाया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल पुष्टि कर चुके हैं कि आईपीएल 2025 से पूर्व मेगा ऑक्शन करवाया जाना है. मगर अभी तक इसकी तारीख सामने नहीं आ सकी है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कब और किस तारीख को हो सकता है?

कब होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन?

2022 के ऑक्शन की तरह मेगा ऑक्शन को भी 2 दिन तक करवाया जा सकता है. आपको याद दिला दें कि 2022 का ऑक्शन फरवरी में हुआ, वहीं अगले 2 साल यह प्रक्रिया दिसंबर के महीने में करवाई गई थी. ऐसे में मेगा ऑक्शन की तारीख भी दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 के बीच रखी जा सकती है.

कहां होगा ऑक्शन?

2022 में हुआ पिछला मेगा ऑक्शन बेंगलुरु के एक प्राइवेट होटल में करवाया गया था. मगर 2023 और 2024 का ऑक्शन क्रमशः केरल और यूएई में करवाए गए थे. बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ऑक्शन के लिए स्थान का नाम उजागर कर सकता है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के नियम

2022 में हुए बड़े ऑक्शन पर नजर डाली जाए तो कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई थी. इन 204 प्लेयर्स की कुल कीमत 551 करोड़ बताई गई. आईपीएल और साथ-साथ क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण 2025 के मेगा ऑक्शन में प्लेयर्स की संख्या और भी अधिक हो सकती है. चेयरमैन, अरुण धूमल के अनुसार हर एक टीम को 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी. एक फ्रैंचाइज़ी अधिकतम 25 खिलाड़ी खरीद सकती है, जिनमें से 8 विदेशी प्लेयर्स होते हैं, मगर कोई टीम इन 8 में से 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देती है. ऐसे में निश्चित ही कई टीमों का पूरा स्क्वाड ही बदला हुआ नजर आ सकता है. टी20 विश्व कप 2024 के सफल आयोजन के बाद यह भी संभव है कि USA समेत कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी ऑक्शन में दावेदारी पेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

INDW VS SAW: शेफाली के दोहरा शतक के बाद स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी, भारत ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया

Related posts

USA से हारी वेस्टइंडीज तो टी20 वर्ल्ड कप से हो जाएगी बाहर? 8 साल से चल रहा है ट्रॉफी जीतने का इंतज़ार

nyaayaadmin

IND vs SA Final: कब और कहां देखें भारत-अफ्रीका फाइनल मैच? टीम इंडिया के पास 17 साल बाद फिर इतिहास रचने का मौका

nyaayaadmin

MS Dhoni Birthday: धोनी के बर्थडे के जश्न की अभी से शुरू हुई तैयारी, MS Dhoni: The Untold Story की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

nyaayaadmin