29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

India ICC Trophies: 1983 से लेकर 2024 तक… भारत ने कब-कौन सा आईसीसी टूर्नामेंट जीता?

List Of ICC Trophies Won By India: आज भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया अपने 11 सालों के सूखे को खत्म चाहेगी. भारत ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद 11 साल बीत गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वहीं, भारत ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी 41 साल पहले जीता था, तब कपिल देव की अगुवाई वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 1983 की चैंपियन बनी थी. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे भारतीय टीम के आईसीसी ट्रॉफी पर. हम जानेंगे कि भारत ने वर्ल्ड कप 1983 से अब तक कब-कौन सा आईसीसी टूर्नामेंट जीता है.

भारत ने कब-कौन सा आईसीसी टूर्नामेंट जीता?

भारत को वर्ल्ड कप 1983 जीतने के बाद आईसीसी ट्रॉफी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. भारत इसके तकरीबन 19 साल बाद 2002 में श्रीलंका के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता चुना गया. दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन बाद दोनों टीमों को विजेता माना गया. वहीं, इसके 5 साल बाद महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीतकर इतिहास रच दिया. इस तरह टीम इंडिया ने तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया. 

हालांकि, भारत को चौथी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा. भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया. इस तरह भारत ने तीसरी बार वर्ल्ड कप और चौथा आईसीसी टाइटल जीता. वहीं, इसके महज 2 साल बाद भारतीय टीम ने फिर फैंस को खुशियां मनाने का मौका दिया. भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीता. लेकिन इसके बाद तकरीबन 11 साल गुजर गए, लेकिन भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. हालंकि, इन 11 सालों में टीम इंडिया कई बार खिताब के करीब पहुंची, लेकिन जीत नहीं सकी.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA Final: भारत के खिलाफ बदल जाएगी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI? जानें किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

IND vs SA Final: अगर बारिश में धुल गया आज का दिन तो… जानें फाइनल में बरसात को लेकर क्या हैं नियम

Related posts

AFG vs SA Semi-Final: अफगानिस्तान की हार के बाद इमोशनल हुए राशिद खान, पढ़ें क्या बताया हार का कारण

nyaayaadmin

SA vs AFG Semi-final: अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचना तय? दक्षिण अफ्रीका के इस रिकॉर्ड ने दिया जवाब

nyaayaadmin

IND vs ENG: जब 2 साल पहले इंग्लैंड से हारा था भारत… दिनेश कार्तिक ने बयां की ड्रेसिंग रूम की दास्तां

nyaayaadmin