30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs SA T20 World Cup Final: भारत के सामने फाइनल में साउथ अफ्रीका की चुनौती, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs SA Head-to-Head Playing 11: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हराया. शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें बारबाडोस में आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 11 सालों का सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दरअसल, टीम इंडिया तकरीबन 11 सालों से कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम के पास पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है.

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी…

टी20 वर्ल्ड कप में किस टीम का पलड़ा भारी है? आंकड़े बताते हैं कि साउथ अफ्रीक के खिलाफ टी20 मैचों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 फॉर्मेट में 26 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 14 बार हराया है, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर 2 बार आमने-सामने हुई है. दोनों बार साउथ अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह इन आंकड़ों से साफ है कि टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है, लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि फाइनल में क्या होता है?

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी

बताते चलें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया. अब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होगी. अब तक भारतीय टीम टूर्नामेंट में कोई मैच हारी नहीं है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया है.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में भी नहीं चला कोहली का बल्ला, विराट के लिए सबसे बुरा रहा यह टी20 विश्व कप

Related posts

Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI ऐसे दे सम्मान, सुरेश रैना ने रखी खास डिमांड

nyaayaadmin

IND vs ZIM Score Live Updates: ऑल आउट होने से एक कदम दूर जिम्बाब्वे, भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

nyaayaadmin

IND vs ENG Weather Update: एकदम से बदला गुयाना का मौसम, झमाझम बारिश के बाद मौसम साफ और निकला सूरज

nyaayaadmin