29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs SA Final: जब-जब खेला वर्ल्ड कप फाइनल, तब शेर की तरह दहाड़े हैं कोहली; अब अफ्रीका को फतह करने की बारी

IND vs SA Final: अभी IPL 2024 को समाप्त हुए करीब एक महीना ही बीता है, लेकिन विराट कोहली की फॉर्म को देख ऐसा लगता है जैसे वो कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेले हैं. IPL 2024 में उन्होंने 61.75 की औसत से 741 रन बनाए थे, मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली ने 7 पारियों में केवल 75 रन बनाए हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी केवल 9 रन बना पाए थे. मगर ये चंद पारियां कोहली के शानदार करियर को बयां नहीं करतीं क्योंकि वो बड़े मैच के प्लेयर हैं. अब 29 जून को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप फाइनल मैच में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी. तो चलिए इसी बात पर जानते हैं कि आज तक वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलों में विराट कोहली ने कैसा प्रदर्शन किया है.

वर्ल्ड कप फाइनल के दबाव में बेहतर करते हैं विराट कोहली

2011 वर्ल्ड कप फाइनल- विराट कोहली ने पहली बार कोई वर्ल्ड कप फाइनल 2011 में खेला था. 2011 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से हुआ था. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 274 रन बनाए थे. हालांकि कोहली ने उस मैच में केवल 35 रन बनाए, लेकिन इस पारी का भारत की जीत में बहुत बड़ा योगदान रहा. कोहली ने ऐसे समय में गौतम गंभीर के साथ 83 रन की साझेदारी की जब वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जल्दी आउट हो गए थे. आखिरकार भारत अंत में उस मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बना था.

2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल- 2007 में टी20 विश्व विजेता बनने के 7 साल बाद भारत फिर से फाइनल में पहुंचा था. इस बार भी उसके सामने श्रीलंका की चुनौती थी. भारत उस मैच में पहले खेलते हुए सिर्फ 130 रन बना पाया था, जिनमें 77 रन अकेले विराट कोहली ने बनाए थे. यदि कोहली की 77 रन की पारी ना आई होती तो भारत शायद स्कोरबोर्ड पर 100 रन भी नहीं लगा पाता. मगर अंत में श्रीलंका इस लक्ष्य को हासिल करते हुए पहली बार टी20 क्रिकेट का विश्व विजेता बना था.

2023 वर्ल्ड कप फाइनल- 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत का आमना-सामना हुआ. भारत उस मैच में पहले खेलते हुए 240 रन ही बना पाया था. कोहली ने इस मैच में 63 गेंद में 54 रन की पारी खेली, लेकिन पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया था. अंत में भारत इस फाइनल मैच को 6 विकेट से हार गया था.

यह भी पढ़ें:

INDW VS SAW: महिला क्रिकेट में बजा SHAFALI VERMA का डंका, ठोकी सबसे तेज डबल सेंचुरी; वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में किया ये कारनामा

Related posts

Hockey India Masters Cup: हॉकी इंडिया ने किया मास्टर्स कप का ऐलान, 40 पार के दिग्गजों का दिखेगा जलवा!

nyaayaadmin

Watch: तूफान बेरिल के बाद बारबाडोस से कैसे भारत आ रही T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, BCCI ने दी जानकारी

nyaayaadmin

T20 World Cup 2024: चैंपियन टीम इंडिया खुली बस पर कर सकती है मुंबई का दौरा, फिर दिखेगा 16 साल पुराना नज़ारा?

nyaayaadmin