29 C
Mumbai
July 2, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs SA: 15 ओवर में दक्षिण अफ्रीका था 147-4, अंतिम 30 गेंद में चाहिए थे 30 रन; फिर ऐसे भारत ने जीती हारी हुई बाजी

IND vs SA Final Last 5 Over Drama: आखिरी 30 गेंदों पर साउथ अफ्रीका को बनाने थे, 30 रन… भारतीय फैंस हार मान बैठे थे. जिस अंदाज में हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे, टीम इंडिया की हार तकरीबन तय थी. लेकिन असली रोमांच बचा हुआ था, जसप्रीत बुमराह 16वां ओवर करने आए, फैंस की आखिरी उम्मीद थे जसप्रीत बुमराह… इस ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर 4 रन बना सके, लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम की जीत तय नजर आ रही थी, साथ ही जसप्रीत बुमराह अपना 3 ओवर डाल चुके थे.

16वां ओवर

साउथ अफ्रीका का जीतना तकरीबन तय हो गया था, भारतीय फैंस की निगाहें टिकी थी, जसप्रीत बुमराह पर… बहरहाल, जसप्रीत बुमराह विकेट तो नहीं निकाल सके, लेकिन काफी किफायती ओवर डाला. इस ओवर में महज 4 रन बने और भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ने लगा, शारीरिक भाषा बदलने लगी.

17वां ओवर

भारत के लिए हार्दिक पांड्या 17वां ओवर करने आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया, लेकिन अब भी साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी थी, क्योंकि दूसरे छोड़ पर खतरनाक डेविड मिलर भारत की जीत में रोड़ा बने थे. इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने महज 4 रन खर्च किए, अब भारतीय फैंस की उम्मीदें थोड़ी बहुत जगने लगी.

18वां ओवर

जसप्रीत बुमराह 18वां ओवर करने आए. भारतीय फैंस अब तक जोश से भर चुके थे, जसप्रीत बुमराह ने भी निराश नहीं किया. इस ओवर में उन्होंने महज 2 रन खर्च किए, साथ ही मार्को जानसेन का कीमती विकेट झटका. अब भारत पूरी तरह मैच में था, लेकिन डेविड मिलर मजबूती से दूसरे छोड़ पर टिके थे.

19वां ओवर

अर्शदीप सिंह 19वां ओवर करने आए. अब साउथ अफ्रीका को 12 गेंदों पर 20 रनों की दरकार थी, डेविड मिलर पर निगाहें थी, भारत और जीत के बीच डेविड मिलर खड़े थे. इस ओवर में डेविड मिलर और केशव महाराज महज 4 रन बना सके, अब भारतीय फैंस की गूंज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा, भारतीय खिलाड़ियों के अलावा फैंस का आत्मविश्वास लौट चुका था.

20वां ओवर

हार्दिक पांड्या के हाथों में गेंद और साउथ अफ्रीकी फैंस की उम्मीदें डेविड मिलर… लेकिन पहली ही गेंद पर डेविड मिलर ने तकरीबन छक्का जड़ दिया, भारतीय फैंस की सांसे रूक गईं, लेकिन सूर्यकुमार यादव कहां हार मानने वाले थे… इस भारतीय खिलाड़ी ने हैरतअंगेज कैच पकड़ सबको चौंका दिया. आखिरी 5 गेंदों पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 8 रन जोड़ सके, इस तरह टीम इंडिया 9 रनों से जीत गई.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA Final: फाइनल में फिफ्टी बना विराट कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, अब बाबर आजम…

Related posts

AFG vs SA Semi-Final: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में बनाई जगह

nyaayaadmin

अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार के 5 बड़े कारण, जानें कैसे शर्मसार हुए कंगारू

nyaayaadmin

IPL 2025 Mega Auction: कब और कहां होगा मेगा ऑक्शन? इतने प्लेयर्स को रिटेन कर सकेंगी टीमें; जानें सारी डिटेल्स

nyaayaadmin