29 C
Mumbai
July 2, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs ENG Semifinal Live Streaming: कब और कैसे फ्री में देख सकेंगे भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच, एक क्लिक में जानें तरीका

T20 World Cup 2024 IND vs ENG: टी20 विश्व कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होगा. पहला सेमीफाइनल भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे से होगा. जबकि दूसरा मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारतीय फैंस दोनों ही मुकाबलों को फ्री में देख सकेंगे. ये मैच मोबाइल पर फ्री में देखे जा सकेंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले को फैंस रात 8 बजे से फ्री में देख सकेंगे. इसके लिए एक मोबाइल में हॉटस्टार ऐप का होना जरूरी है. हॉटस्टार टी20 विश्व कप के मैचों को फ्री में दिखा रहा है. लेकिन आप बेहतरीन क्वालिटी में देखना चाहते हैं तो इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे. फैंस सिर्फ मोबाइल पर ही मैच को फ्री में देख सकेंगे. अगर लैपटॉप पर देखना चाहेंगे तो इसके लिए भी पैसे खर्च करने होंगे.

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया. उसने कई बड़ी टीमों को उलटफेर का शिकार बनाया है. लिहाजा दक्षिण अफ्रीका के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान के पास अच्छे गेंदबाजों के साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं.

बता दें कि टीम इंडिया ने इस टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है. उसने सभी मैच जीते हैं. भारत ने सुपर 8 में तीन मैच खेले. इस दौरान सभी मैच जीते. टीम इंडिया ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत पहले अच्छा परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं. ये खिलाड़ी टीम के लिए सेमीफाइनल में अहम साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : SA vs AFG: ये कैसा नियम? बिना खेले ही फाइनल में पहुंच सकता है अफ्रीका; अफगानिस्तान यूं हो जाएगा नॉकआउट

Related posts

Team India Squad: इन 4 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में मिला मौका, जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ एलान

nyaayaadmin

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की बैटिंग से टूट गए व्यूवरशिप के सभी रिकॉर्ड, हिटमैन की बल्लेबाज़ी ने रचा नया इतिहास

nyaayaadmin

T20 World Cup: सबसे ज्यादा उम्र में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान… लिस्ट में भारतीय दिग्गज टॉप पर

nyaayaadmin