30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs ENG Semi Final: ‘किसी को याद है पिछली बार…’ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल से पहले भारत को दी वॉर्निंग!

T20WC 2024 2nd Semi-Final IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट मिल गए हैं. इसमें भारत इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा. यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक यह मैच 27 जून को रात 8:00 बजे शुरू होगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय टीम को चेतावनी दी, जिससे टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का जख्म ताजा हो गया.

इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दी चेतावनी
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान की जोस बटलर (Jos Buttler) की एक तस्वीर है. उस तस्वीर पर लिखा है- “ब्रेकिंग: 2024 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत से होगा” इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट ने इस पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है कि “क्या किसी को पता है कि पिछली बार क्या हुआ था?” जिसके बाद सभी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का भारत बनाम इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच याद आ गया. भारत के लिए यह एक बेहद दर्दनाक याद है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में क्या हुआ था?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ. मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. 20 ओवर में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे, जिसके चलते इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 24 गेंद रहते 10 विकेट से मैच जीत लिया था. इस सेमीफाइनल मैच में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन, जबकि जोस बटलर (Jos Buttler) ने 49 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टीमें चार बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ‘चलो अब बांग्लादेश’, भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस तरह जताई सेमीफाइनल की उम्मीद

Related posts

SAS seasonal summer 2018 routes – 5 new destination & 27 new non-stop routes

nyaayaadmin

ICC की वजह से टूट सकता है भारत का चैंपियन बनने का सपना, इस ‘नियम’ से टीम इंडिया हो सकती है बाहर

nyaayaadmin

पाकिस्तान में खेली जाएगी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने लगा दी मुहर; क्या बाबर के देश जाएगी टीम इंडिया?

nyaayaadmin