29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs ENG: रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा, कप्तानी का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम; लिस्ट में धोनी-गांगुली भी शामिल

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन की पारी खेलकर कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 171 के स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया. इसी के साथ ‘हिटमैन’ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए एमएस धोनी, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली की बराबरी भी कर ली है. साथ ही उन्होंने भारत के कप्तान के रूप में भी एक खास कीर्तिमान स्थापित किया है.

कप्तान के तौर पर 5,000 रन पूरे

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 57 रन की पारी खेलने के दौरान भारत के कप्तान के रूप में 5,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं. रोहित यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले भारत के 5वें कप्तान हैं. उन्होंने अब टीम इंडिया का कप्तान रहते 122 मैचों में 5,013 रन बना लिए हैं.

धोनी, कोहली, अजहरुद्दीन और गांगुली की बराबरी

उनसे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली भारत के कप्तान के रूप में 5,000 या उससे अधिक रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में रोहित से आगे सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में 195 मैच खेलकर 7,643 रन बनाए थे. अजहरुद्दीन तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 221 मैचों में 8,095 रन बनाए. हालांकि धोनी ने सबसे ज्यादा मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, लेकिन वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान नहीं हैं. उन्होंने 332 मुकाबलों में 11,207 रन बनाए. इस सूची में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 213 मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए 12,883 रन बनाए थे.

-विराट कोहली: 12,883 रन (213 मैच)

-एमएस धोनी: 11,207 रन (332 मैच)

-मोहम्मद अजहरुद्दीन: 8,095 रन (221 मैच)

-सौरव गांगुली: 7,643 रन (195 मैच)

-रोहित शर्मा: 5,013 रन (122 मैच)

रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 478 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 19,011 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं. रोहित ने 157 टी20 मैचों में 4,165 रन बनाए. दूसरी ओर एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 262 मैच खेलते हुए 10,709 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित के नाम 59 मैचों में 4,137 रन हैं.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप, तो भड़के रवि शास्त्री ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Related posts

वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार वेस्टइंडीज क्यों सेमीफाइनल में नहीं बना पाई जगह? जानें दक्षिण अफ्रीका से हार के 3 बड़े कारण

nyaayaadmin

T20 World Cup 2024: Kapil Dev ने बताया कैसे जीतेगी टीम इंडिया फाइनल? | Ind Vs Southafrica | Breaking

nyaayaadmin

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर पूर्व पाक स्टार ने ICC को दी चेतावनी, कहा- टीम इंडिया को पाकिस्तान लाना..

nyaayaadmin