30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली कभी नहीं हुए ‘फ्लॉप’, इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे कमाल?

Virat Kohli In T20 World Cup Semi-final: विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास नहीं कर सके हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक फ्लॉप बल्लेबाज़ के रूप में दिखाई दिए हैं. भारतीय टीम को आज यानी 27 जून, गुरुवार को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. सेमीफाइनल में विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. वैसे भले ही कोहली इस टी20 विश्व कप में फ्लॉप रहे हों, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किंग कोहली आज तक एक बार भी फ्लॉप साबित नहीं हुए. 

ऐसे में आज इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के बल्ले से रन निकलने की पूरी उम्मीद है. अब तक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के तीन सेमीफाइनल में बैटिंग कर चुके हैं और तीनों ही बार उन्होंने 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. पिछली बार यानी 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली ने सधी हुई पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 50 रन बनाए थे. उससे पहले 2016 टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने सेमीफाइनल में 47 गेंदों में 89* रन स्कोर किए थे. सबसे पहले किंग कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 2014 में खेला था, जब उन्होंने 44 गेंदों में 72* रन बनाए थे. 

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली का स्कोर 

72*(44 गेंद) रन – टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2014 
89*(47 गेंद) रन – टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2016 
50(40 गेंद) रन – टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2022.

2024 के टी20 वर्ल्ड कप में अब तक फ्लॉप रहे कोहली 

गौरतलब है कि अब तक 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली फ्लॉप दिखाई दिए हैं. उनके बल्ले से अब तक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई है. कोहली ने अब तक टूर्नामेंट की 6 पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें दो बार वह बिना खाता खोले आउट हुए. 6 पारियों में कोहली ने 11 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 37 रनों का रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कोहली कैसा परफॉर्म करते हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

SA vs AFG Semi Final: दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने के बाद रो पड़े मार्करम, वायरल हुई तस्वीर

Related posts

IND vs SA Final: रनों की होगी बारिश या उखड़ेंगे स्टम्प्स, भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल में किसका साथ देगी पिच?

nyaayaadmin

AFG vs BAN: अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट पर लगे बेईमानी के आरोप, जानें क्या है पूरा माजरा?

nyaayaadmin

AFG vs SA Semi Final: ”हम इसे हमेशा याद रखेंगे”, हार के बाद राशिद खान ने सोशल मीडिया पर ये क्या लिखा दिया

nyaayaadmin