30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया से बदला पूरा, अब इंग्लैंड की बारी… सेमीफाइनल में पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगा भारत!

IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi Final: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी. सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी. भारत और इंग्लैंड की टीमें 27 जून को खेले जाने वाले टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल में जाने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया से बदला लिया और अब इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता करने की बारी है. तो क्या है पुराना हिसाब? आइए जानते हैं. 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. अब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में हराकर उस हार का बदला ले लिया. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा. अब इंग्लैंड से बदला लेने की बारी है. 

इंग्लैंड से लेना है 10 विकेट की हार का बदला 

इससे पहले यानी 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत के लिए काल बनी थी. इस विश्व कप में भी इत्तेफाक से भारत को सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलना है. पिछले वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर खेले गए टी20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था. इस बार टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. 

एडिलेड ओवल में खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80* और उनके साथ ओपनिंग पर उतरे एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 86* रन बनाए थे. 

इस बार गुयाना में होगा भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल

गौरतलब है कि इस बार यानी 2024 के टी20 विश्व में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. हालांकि लोकल टाइमिंग के अनुसार मुकाबला सुबह साढ़े 10 से शुरू होगा. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं अर्शदीप सिंह, लाजवाब हैं आंकड़ें

Related posts

IND vs ENG: इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब धुलाई करते हैं ये दो भारतीय बैटर, सेमीफाइनल में भी दिखा सकते हैं दम

nyaayaadmin

होटल में सोता रहा और फिर…, मांगी माफी पर नहीं पिघला कोच का दिल! टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच का है मामला

nyaayaadmin

Team India Welcome Schedule: पीएम मोदी संग ब्रेकफास्ट, फिर मुंबई में ओपन टॉप बस परेड, जानें टीम इंडिया का शेड्यूल

nyaayaadmin