30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs AUS: ‘तसल्ली’, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा ने खास अंदाज़ में ज़ाहिर की प्रतिक्रिया

Rohit Sharma Reaction: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 51वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सुपर-8 का आखिरी मुकाबला था. इस मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें तसल्ली मिली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी. भारत की इस जीत को फैंस 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला भी कह रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद क्या कुछ कहा.

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “तसल्ली. हम विपक्षी टीम और उनके खतरे को जानते हैं. एक टीम के रूप में हमने अच्छा काम किया. वह चीज़ें करते रहे जिसकी ज़रूरत थी. टीम के रूप में अच्छा आत्मविश्वास देता है. 200 अच्छा स्कोर है लेकिन जब आप यहां खेल रहे हो तो हवा एक बड़ा फैक्टर होता है, कुछ भी हो सकता है. लेकिन मुझे लगता है कि हम परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते थे और यह इस बारे में था कि हर कोई अपना काम कर रहा था. अगर सही वक़्त पर विकेट लेने की बात थी.”

भारतीय कप्तान ने आगे कुलदीप यादव के बारे में कहा, “हम जानते हैं जो ताकत उनके पास है, लेकिन हमें उन्हें तब इस्तेमाल करना है जब ज़रूरत हो. न्यूयॉर्क में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद देने वाला विकेट था. उन्हें वहां मिस करना पड़ा लेकिन हमें पता था कि यहां उनका बड़ा रोल था.”

आगे सेमीफाइनल पर रोहित शर्मा ने कहा, “हम कुछ भी अलग नहीं करना चाहते हैं. उसी तरह से खेलना चाहते हैं और समझते हैं कि सभी को क्या करना है. खुलकर खेलें और इस बारे में ज़्यादा न सोचें कि आगे क्या है. विपक्षी टीम के बारे में नहीं सोचते हैं. हम लगातार यह कर रहे हैं, उसी को बरकरार रखना है.” इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल पर रोहित ने कहा, “यह एक अच्छा मैच होगा, हमारे लिए टीम के रूप में कुछ अलग नहीं होगा.”

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: भारत की सेमीफाइनल में एंट्री, रोहित की दमदार पारी; फिर गेंदबाजों ने बरपाया कहर; ऑस्ट्रेलिया पस्त और अफगानिस्तान खुश

Related posts

T20 WC 2024: अकरम-अख्तर से रमीज राजा-शोएब मलिक तक… पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत की जीत पर क्या कहा?

nyaayaadmin

T20WC 2024 Semi-Final SA vs AFG: दक्षिण अफ्रीका के पास चोकर्स का दाग मिटाने का मौका, ये तीन फैक्टर दिला सकते हैं जीत

nyaayaadmin

T20 World Cup से AUS के बाहर होने के बाद David Warner ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविद| Sports LIVE

nyaayaadmin