30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs AUS: टी20 में भारत के खिलाफ बेहद शर्मनाक है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

IND vs AUS Head To Head: आज टी20 वर्ल्ड में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें सेंट लुसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम को हराना आसान नहीं होगा. आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है.

भारतीय टीम को हराना नहीं है आसान…

अब तक टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 5 बार हुआ है. जिसमें भारतीय टीम को 3 जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों में भारत को हराया है. दोनों टीमों का टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार आमना-सामना तकरीबन 8 साल पहले हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने कंगारूओं को हराया था. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत मिली थी. इसके अलावा ओवरऑल आंकड़े बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को हराना हमेशा मुश्किल रहा है. भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा बनाकर रखा है.

अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 फॉर्मेट में 31 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 बार हराया है, जबकि टीम इंडिया को 11 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. साथ ही पिछले 6 टी20 मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 बार हराया है. बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप-1 में टॉप पर काबिज है. भारत के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर काबिज है.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, जानें बाकी टीमों का हाल

T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद नबी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Related posts

SA vs AFG Semi-final: अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचना तय? दक्षिण अफ्रीका के इस रिकॉर्ड ने दिया जवाब

nyaayaadmin

Ravindra Jadeja Retirement: पीएम मोदी ने रवीन्द्र जडेजा के संन्यास पर किया ट्वीट, कहा- आपने…

nyaayaadmin

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर पूर्व पाक स्टार ने ICC को दी चेतावनी, कहा- टीम इंडिया को पाकिस्तान लाना..

nyaayaadmin