29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs AUS: ‘चलो अब बांग्लादेश’, भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस तरह जताई सेमीफाइनल की उम्मीद

T20 World Cup 2024 Super 8 IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का 11वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. भारत ने यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है और हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीम की जीत पर निर्भर रहना होगा. भारत से हारने के बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा की शानदार पारी की भी तारीफ की.

मिशेल मार्श ने बांग्लादेश को जीत के लिए दीं शुभकामनाएं
हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने कहा है कि उनकी टीम तकनीकी रूप से अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है और उन्होंने बांग्लादेश को जीत की शुभकामनाएं भी दी हैं.

मैच के बाद मिशेल मार्श ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा- “यह निराशाजनक है. तकनीकी रूप से अभी भी सेमीफाइनल में जाने का मौका है, लेकिन आज भारत हमसे बेहतर खेला. 40 ओवरों में कई छोटे मौके चूके, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो भारत बेहतर टीम थी.”

उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी की भी तारीफ की और कह- “हमने पिछले 15 सालों में देखा है कि रोहित शर्मा किस तरह का खेल खेल सकते हैं. उन्होंने शुरू से ही तेजी से रन बनाए और ऐसे रनों के जवाब में अगर आप स्कोर 10 रन प्रति ओवर रख सकते हैं तो आप मैच में बने रह सकते हैं, लेकिन भारत हमारे लिए बहुत मजबूत साबित हुआ. बांग्लादेश, जीत आपकी है!”

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया?
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने तीन सुपर 8 मुकाबलों में से सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है. अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के 12वें मैच में अफगानिस्तान को हरा दे. गौरतलब है कि पिछले मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया था.

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने 224.32 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे. रोहित शर्मा ने सिर्फ 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. सबसे खास बात यह रही कि 5 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 52 रन था, जिसमें रोहित शर्मा ने 50 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:
IND vs AFG: विराट कोहली को पछाड़ा सूर्यकुमार यादव हुए आगे, बने प्लेयर ऑफ द मैच के बादशाह

Related posts

SA vs AFG: ये कैसा नियम? बिना खेले ही फाइनल में पहुंच सकता है अफ्रीका; अफगानिस्तान यूं हो जाएगा नॉकआउट

nyaayaadmin

टी20 टीम के कप्तान को लेकर जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- ICC चैंपियंस ट्रॉफी में यही टीम खेलेगी

nyaayaadmin

IND vs ENG Weather: टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में भारत बनाएगा जगह?, ‘इंद्रदेव’ का मिल सकता है आशीर्वाद

nyaayaadmin