30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

ICC की वजह से टूट सकता है भारत का चैंपियन बनने का सपना, इस ‘नियम’ से टीम इंडिया हो सकती है बाहर

Team India Semi Final Rule: टीम इंडिया सुपर-8 का अपना पहला मैच जीत चुकी है. भारतीय टीम आज (27 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. वहीं सुपर-8 में रोहित सेना अपना आखिरी मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में चाहे जितने नंबर पर रहे, आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित सेना 27 जून को भारतीय समय के अनुसार, गुयाना में सेमीफाइनल खेलेगी. 

बता दें कि सुपर-8 में पहुंचने वाली सभी आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों गुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप-1 की टॉपर टीम दूसरे ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी. वहीं दूसरे ग्रुप की टॉपर टीम पहले ग्रुप में दूसरे नंबर पर आने वाली टीम से भिड़ेगी. हालांकि, आईसीसी ने यह तय कर दिया है कि टीम इंडिया दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी. 

दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं है रिजर्व डे 

2024 टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारतीय समय के हिसाब से 27 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. यानी वेस्टइंडीज में मैच 26 जून की रात को शुरू होगा. इस मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. वहीं भारत वाले मैच(अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जाती है तो) के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे नहीं रखा है. अगर इस मैच में बारिश होती है तो फिर मैच कराने के लिए करीब 4 घंटे का इंतजार किया जाएगा. अगर फिर भी मैच नहीं हो सका तो फिर सुपर-8 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. 

भारत के लिए सभी मैच जीतना अहम

आईसीसी के नियम के हिसाब से अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 24 जून को सुपर-8 के मैच में हार जाती है और फिर सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहने की वजह से हार जाएगी. वहीं अगर सुपर-8 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में भारतीय टीम फाइनल में प्रेश कर जाएगा. बता दें कि 27 जून को गुयाना में भारी बारिश की संभावना है. 

Related posts

IND vs SA Final: भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच में बारिश आई तो क्या होगा? जानें चैंपियन के लिए क्या होगा गणित

nyaayaadmin

Rohit Sharma: आपको अलविदा कहते हुए देखना… रोहित के संन्यास पर ऋतिका का इमोशनल पोस्ट

nyaayaadmin

विराट और रोहित के संन्यास पर आया सरहद पार से रिएक्शन, जानें पाकिस्तान के दिग्गजों ने क्या कुछ कहा

nyaayaadmin