29 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Entrainment

EXCLUSIVE: 2 साल की मेहनत के बाद मोना सिंह को मिला था ‘जस्सी’ का रोल

01

News18

नई दिल्ली. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक, और अब ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रहीं मशहूर एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) की हालिया फिल्म 'मुंज्या (Munjya)' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म में मोना ने कमाल का किरदार निभाया है, जिस पर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, न्यूज18 हिंदी से खास बातचीत में उन्होंने इस फिल्म और अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से शेयर किए. पहली बार जब 'मुंज्या' की कहानी सुनी तो कैसा लगा? इस सवाल का जवाब देते हुए मोना सिंह ने कहा, 'मैं तो काफी उत्साहित हो गई थी फिल्म की कहानी सुनकर और महाराष्ट्र कोकण के बारे में मैंने पहले कभी सुना नहीं था. मुझे ये भी अच्छा लगा कि इस पर कोई रीजनल नहीं बल्कि मेन स्ट्रीम सिनेमा बन रही है. पिछले 20 सालों से मेरी बस यही सोच रही है कि मैं जो भी करूं हर शो में हर मूवी कुछ नया करूं.'

02

News18

उन्होंने आगे कहा, 'मुंज्या, खुद में एक ऐसी अलग कहानी है जो न सिर्फ महाराष्ट्र में, बल्कि दुनियाभर में अच्छा काम कर रही है तो जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे ऑफर हुई तो मुझे बहुत अच्छा लगा कि ऐसा कुछ बन रहा है. मैं बेहद खुश हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं. इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव भी काफी अच्छा रहा, शूटिंग के दौरान हम सबने काफी मजे किए.'

03

News18

उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में जब वह अभय को ब्रह्मराक्षस से बचाने के लिए जाती कोकण जाती हैं, तो सीन करते वक्त वह काफी भावुक भी हो गई थीं और सबने उनकी तारीफ भी की थी. उन्होंने बताया कि अभय उसने कहने लगा था कि मैम आप कैसे इतना अच्छा कर लेती हैं.

04

News18

बता दें, मोना ने छोटे पर्दे से अपने अभिनय की शुरुआत की और उनका पहला टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' था. इस शो में उन्होंने जस्सी का किरदार निभाया था और इस किरदार से वह घर-घर में मशहूर हो गईं. इसी किरदार पर बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि यह शो उन्हें कैसे मिला था तो मोना ने बताया कि पहले टीवी शो को पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी.

05

News18

उन्होंने बताया, 'देखिए, लाइफ आसानी से तो कुछ नहीं मिलता वरना उसकी कोई कदर नहीं होती और एक्टर्स को कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती. आज मैं जो भी हूं वो अपने च्वाइसेज और खुद की मेहनत से हूं, क्योंकि इस इंडस्ट्री से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. जस्सी मुझे 2003 में मिला था और 2001 से लेकर 2003 सितंबर तक रोज पुणे से बॉम्बे बस पकड़कर जाती थी और पूरा दिन ऑडिशन देती थी, मंडे से फ्राइडे तक. मैं दिन में निकलती बॉम्बे के लिए और रात 11 बजे तक में वापस पुणे आ जाती थी.'

06

News18

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे अंदर इतना ज्यादा जोश था कुछ कर दिखाना है. मुझे आज भी याद है कि मेरे फादर सुबह 6 बजे बस स्टैंड छोड़ने जाते थे और रात 11 बजे मुझे लेने आते थे. फिर एक मैं दिया टोनी से मिली, और उन्होंने जस्सी के लिए मेरा ऑडिशन लिया. फिर मैंने जस्सी के लिए 50 और ऑडिशन दिए क्योंकि वो मुझे जस्सी के अलग-अलग लुक्स में देखना चाहते थे.'

Related posts

छोड़ी सरकारी नौकरी, 450 फिल्मों में किया काम, नहीं बन पाया LEAD हीरो

nyaayaadmin

विराट कोहली ने भाई को पहनाया मेडल, अनुष्का शर्मा का आया रिएक्शन

nyaayaadmin

विक्की के डांस मूव्स के मुरीद हुए सलमान, भाईजान ने की तारीफ

nyaayaadmin