30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक IPL 2025 से करेंगे वापसी, दोबारा RCB के खेमे में आएंगे नज़र!

Dinesh Karthik In IPL 2025: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 2024 में अपने करियर का आखिरी आईपीएल खेल लिया था. आईपीएल 2024 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने संन्यास का एलान कर दिया था. लेकिन अब खुद आऱसीबी ने बताया कि अगले साल यानी 2025 के आईपीएल (IPL 2025) में टीम में दिनेश कार्तिक की वापसी होगी. तो क्या कार्तिक ने संन्यास वापस ले लिया? आइए समझते हैं कि क्या है पूरा माजरा. 

कार्तिक ने 2024 का आईपीएल खेलने के बाद संन्यास का एलान कर दिया था और अगले साल यानी आईपीएल 2025 में भी उनका संन्यास बरकरार रहेगा. तो अब सवाल उठ रहा है कि कैसे कार्तिक की दोबारा आरसीबी में वापसी होगी? दरअसल बेंगलुरु ने दिनेश कार्तिक को बैटिंग कोच के साथ-साथ टीम का मेंटॉर नियुक्त कर दिया है. इस तरह 2025 के आईपीएल में फिर दिनेश कार्तिकी वापसी होगी. इस बार कार्तिक नए अवतार में दिखाई देंगे. कार्तिक टीम के पूर्व बैटिंग कोच नील मैकेंजी को रिप्लेस करेंगे. 

आरसीबी के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए कार्तिक के होड कोच बनने की जानकारी साझा की गई. टीम के सोशल मीडिया के ज़रिए लिखा गया, “हमारे कीपर का हर नज़रिए से स्वागत है, दिनेश कार्तिक आरसीबी में बिल्कुल नए अवतार में वापस. डीके आरसीबी की पुरुष टीम के बैटिंग कोच और मेंटॉर होंगे. आप आदमी को क्रिकेट से बाहर रख सकते हैं लेकिन क्रिकेट को आदमी से बाहर नहीं!”

कई फ्रेंचाइज़ी से खेले कार्तिक, लेकिन आरसीबी है खास

बता दें कि कार्तिक ने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (जब दिल्ली डेयरडेविल्स) से की थी. इसके बाद वह पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और फिर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने. फिर 2015 में कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हुए. इसके बाद कार्तिक गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने. फिर 2022 में उनकी आरसीबी में वापसी हुई और 2024 तक उन्होंने बेंगलुरु के लिए खेला. 2024 के बाद कार्तिक ने संन्यास का एलान कर दिया था. अब वह टीम के बैटिंग कोच और मेंटॉर बन चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Kohli and Rohit Retirement: क्रिकेट के जय और वीरू ने किया T20I से संन्यास का ऐलान, तो Sachin Tendulkar ने दी शाबाशी

Related posts

Watch: गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने की हैं अटकलें, अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात का वीडियो वायरल

nyaayaadmin

AFG vs SA: सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग 11

nyaayaadmin

T20 WC Semi final: सेमीफाइनल में फिर होगी भारत और इंग्लैंड की भिडंत? पिछली बार 10 विकेट से हारी थी रोहित ब्रिगेड

nyaayaadmin