29 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

AFG vs SA Semi-Final: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, टी20 विश्व कप में दर्ज की अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत

Biggest win for South Africa in T20 World Cup (by Wickets): वैसे तो दक्षिण अफ्रीका हर बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाता था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका अब फाइनल में पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका इस मैच को विकेट के लिहाज से काफी बड़े अंतर से जीतने में सफल रहा. विकेट के लिहाज से यह दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

विकेट के लिहाज से यह है दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत

  • टी20 वर्ल्ड कप 2012
    टी20 वर्ल्ड कप 2012 का चौथा मैच दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 93 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 94 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य 12.4 ओवर में हासिल कर लिया था. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने मैच 10 विकेट से जीतने में सफल रहा था.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024
    टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ. जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका को 57 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका यह मैच 9 विकेट से जीतने में सफल रही.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलेगा
दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है. भारतीय समय के अनुसार अब 27 जून की रात को दक्षिण अफ्रीका, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से फाइनल मुकाबला खेलेगा. भारतीय समय के अनुसार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को रात 8 बजे बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:
SA vs AFG Semi Final: दक्षिण अफ्रीका ने मिटाया चोकर्स का टैग, अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के पीछे रहे ये अहम कारण

Related posts

T20 World Cup: कब खेला जाएगा अगला टी20 वर्ल्ड कप? कौनसा देश करेगा मेज़बानी? यहां मिलेगी पूरी अपडेट

nyaayaadmin

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रोहित और विराट, जय शाह ने किया कन्फर्म

nyaayaadmin

IND vs ENG: इंग्लैंड की हार का कप्तान बटलर ने किसे ठहराया जिम्मेदार? पढ़िए मैच के बाद क्या कहा

nyaayaadmin