28 C
Mumbai
September 9, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Sport

Abhishek Sharma: इस साल 50 छक्के लगा चुके हैं अभिषेक शर्मा, 2024 में पार कर पाएंगे 100 का आंकड़ा? बचे हैं इतने मैच

Abhishek Sharma Sixes in 2024: टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत दो मैचों से सीरीज में आगे चल रहा है. इस सीरीज में तीन युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया है. इनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल शामिल हैं. लेकिन अभिषेक शर्मा अपनी बल्लेबाजी शैली से सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने साल 2024 में छक्कों का अर्धशतक लगाया है, जो काफी हैरान करने वाला आंकड़ा है.

अब तक अभिषेक शर्मा ने लगाया छक्कों का अर्धशतक
अभिषेक शर्मा ने 2024 में अब तक सिर्फ टी20 मैच ही खेले हैं, जिसमें आईपीएल 2024 और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के मैच शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 16 मैच खेले हैं. इन 16 मैचों में अभिषेक शर्मा ने 42 छक्के लगाए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के लगाए हैं. इन आंकड़ों में एक खास बात ये देखने को मिली है कि उन्होंने ज्यादातर रन छक्के लगाकर ही बनाए हैं. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 और जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 19 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 594 रन बनाए हैं.

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 204.22 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक तीन मैच खेले हैं. इन तीन मैचों में उन्होंने 183.33 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. उन्होंने यह शतक सिर्फ 47 गेंदों पर लगाया.

क्या अभिषेक 100 छक्के लगा पाएंगे?
आज भी एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड सबसे आगे खड़ा रहता है. उन्होंने साल 2015 में सबसे ज्यादा 135 छक्के लगाए थे. साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा एक साल में 85 छक्के सूर्यकुमार यादव ने लगाए.

भारत को अभी 12 और टी20 मैच खेलने हैं और अभिषेक शर्मा के सैयद मुश्ताक अली 2024-25 ट्रॉफी अभियान का हिस्सा होने की संभावना है. इसलिए, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को नए साल 2025 से पहले अपने बल्लेबाजी मानक को पूरा करने के लिए कम से कम 19 मैच खेलने का मौका मिल सकता है. अभिषेक शर्मा को इन 19 मैचों में छक्कों का शतक पूरा करना होगा. अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 

यह भी पढ़ें:
James Anderson: तो इस वजह से 22 साल तक चला जेम्स एंडरसन का करियर, आखिरी मैच से पहले खुद खोला था राज

Related posts

Paris Olympics 2024: ओलंपिक्स में किस भारतीय ने जीते हैं सबसे ज्यादा मेडल? 60 साल से कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

nyaayaadmin

Watch: सूर्यकुमार के कैच से वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया; जानें फाइनल मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट

nyaayaadmin

Paris Olympics 2024: वो भारतीय पहलवान जिसने घर गिरवी रख ओलंपिक में लिया भाग और रच डाला इतिहास

nyaayaadmin