31 C
Mumbai
October 6, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 450 करोड़ के पार, अब एक्शन फिल्म ने OTT पर जमाई अपनी धाक

01

IMDb

आज हम आपको साउथ की एक धांसू फिल्म के बारे मे बताते हैं. पिछले महीने सितंबर में रिलीज हुई मूवी ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म ओटीटी पर तहलका मचा रही है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) है.

02

IMDb

'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' तमिल भाषा में बनी एक एक्शन फिल्म है. यह पिछले महीने 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सुपरस्टार थलपति विजय ने लीड रोल निभाया है. इसके अलावा मूवी में स्नेहा, तृषा कृष्णन, योगी बाबू, प्रभु देवा, जयराम, मोहन और मीनाक्षी चौधरी जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखे. (फोटो साभार: IMDb)

03

IMDb

इस फिल्म की कहानी स्पेशल एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के फील्ड एजेंट गांधी (थलापति विजय) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में सुपरस्टार धमाकेदार एक्शन और स्टंट करते हुए दिखते हैं. इसके साथ ही फिल्म में संस्पेंस का भी तड़का लगाया गया है. (फोटो साभार: IMDb)

04

IMDb

'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की कहानी में मोड़ तब आता है, जब गांधी की मुलाकात अपने जैसे दिखने वाले एक जवान लड़के से होती है. यहीं से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है. (फोटो साभार: IMDb)

05

IMDb

फिल्म की कहानी को इस कदर बुना गया है कि यह शुरुआत से ही आपको अपने साथ जोड़ लेती है. इंटरवल में 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की कहानी में जबरदस्त मोड़ आता है. सेकंड हाफ में मूवी की कहानी और भी रोमांचक हो जाती है. (फोटो साभार: IMDb)

06

IMDb

सिनेमाघरों के बाद 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. यह हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. दिलचस्प बात है कि ओटीटी पर दस्तक देते ही फिल्म टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है और पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. (फोटो साभार: IMDb)

07

IMDb

थलपति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का डायरेक्शन वेंकट प्रभु ने किया है. इसकी कहानी एम. प्रसाद बाबू, के. चंद्रू और Ezhilarasu Gunasekaran ने मिलकर लिखी है. आईएमडीबी पर फिल्म की 10 में से 6.3 रेटिंग है. (फोटो साभार: IMDb)

08

IMDb

थलपति विजय की 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' ने पहले दिन दुनियाभर में 126 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था. भारत में फिल्म की टोटल कमाई 295 करोड़ रुपये हुई है. वहीं, दुनियाभर में 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' ने 451 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. (फोटो साभार: IMDb)

Related posts

बाप-बेटे ने मिलकर बनाई फिल्म, 1975 में कायम किया कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड

nyaayaadmin

2024 की वो कॉमेडी फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छापे 115 करोड़

nyaayaadmin

‘मेरा विजन नहीं समझ पाए’ ‘लव आज कल 2’ के FLOP होने पर इम्तियाज अली का रिएक्शन

nyaayaadmin