28 C
Mumbai
October 5, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

मां के लिए जब पिता को जड़ा तमाचा, बेटे की रातोंरात बदल गई दुनिया, बन गया स्टार

01

news18 hindi

नई दिल्ली: मशहूर पिता की मकबूल संतान थे महमूद. एक्टिंग रगों में दौड़ती थी, लेकिन परिवार बुरे दौर से भी गुजरा. भरे पूरे परिवार को छोड़ा फिर लौटे भी. ड्राइवरी, कोरस सिंगर, जूनियर आर्टिस्ट तक का काम किया, लंबी जद्दोजहद के बाद अपना खास मुकाम भी बनाया. सबको हंसाने वाला एक्टर पर्दे पर बिंदास दिखा तो जिंदगी की कड़वी-खट्टी हकीकत को बताने का मौका आया, तो पर्दे पर डिस्प्ले भी कर दिया. किसी फिल्मी कहानी जैसी ही थी महमूद अली की कहानी, जिनकी 29 सितंबर को 92वीं जयंती है.

02

(फोटो साभार: Instagram@timelessindianmelodies)

मशहूर एक्टर मुमताज अली और लतीफुन्निसा की दूसरी संतान का जन्म 29 सितंबर 1932 में हुआ था. नाम दिया गया महमूद अली. मुमताज अली प्यार से इन्हें अन्नू बुलाते थे. वे इन्हें लकी मानते थे, जो आगे चलकर सच भी हुआ. एक्टर पिता इसलिए भी खुश थे क्योंकि उनका बेटा देश की पहली बोलती फिल्म 'आलम आरा' की रिलीज के एक साल बाद पैदा हुआ था और संयोग ऐसा था कि मुमताज अली का जन्म पहली मूक फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' के पर्दे पर आने से एक साल पहले हुआ था. (फोटो साभार: Instagram@timelessindianmelodies)

03

(फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

एक समय ऐसा भी आया कि पिता को जिस बेटे पर सबसे ज्यादा ऐतबार था, उसने ही उनका दिल तोड़ दिया. दरअसल, पिता जिस बेटे के जन्म पर इतना खुश था, उसने ही शादी के बाद उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था! 'महमूद- मैन ऑफ मैनी मूड्स' के लेखक हनीफ जावेरी ने इसकी वजह बताई है. इस किताब के मुताबिक, मुमताज अली बुरे दौर से गुजर रहे थे. कई ऐब पाल बैठे थे. कोठों पर जाना, शराब पीना, उनका शगल बन गया था. (फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

04

(फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

महमूद के पिता की लत ने घर को बर्बादी की गर्त में धकेल दिया. बर्तन, बीवी की महंगी साड़ी से लेकर धीरे-धीरे सब कुछ बेच दिया. मुफलिसी के साए में जीवन बीतने लगा. घर की जिम्मेदारी महमूद के कंधों पर थी, जो भी काम आता गया, उसे लेते गए. साल 1953 में मीना कुमारी की बहन मधु से शादी भी कर ली. जिम्मेदारियां बढ़ीं, तो तनाव भी बढ़ा! पिता की ओर से भी परेशान थे. फिर आया वो दिन जिसने इनकी दुनिया बदल कर रख दी. (फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

05

(फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

महमूद एक दिन घर में थे. पिता नशे की हालत में आए और बीवी लतीफुन्निसा को मारने लगे. महमूद के लिए यह असहनीय हो गया. बहुत रोका पर पिता ने मारना नहीं छोड़ा. अचानक ही उनके 'अन्नू' ने जोरदार तमाचा अपने पिता को जड़ दिया. घर में सन्नाटा छा गया, लेकिन अगले पल जो हुआ उसने महमूद को तोड़ कर रख दिया. मां ने बेटे को जोरदार तमाचा मारते हुए उसे उसी वक्त घर से निकलने को कह दिया. उन्होंने ऐसा तब किया था, जब महमूद की पत्नी मां बनने वाली थीं.(फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

06

(फोटो साभार: Instagram@mehmoodfc)

महमूद उस वक्त ड्राइवरी करते थे. पत्नी और पिता की बहन 'बी मां' को साथ लेकर घर से निकल पड़े. बहुत कुछ सहा. छोटे किरदार निभाए. सालों का संघर्ष 1959 में जाकर खत्म हुआ. फिल्म 'छोटी बहन' रिलीज हुई, जो सुपरहिट रही और इनकी गाड़ी चल पड़ी. (फोटो साभार: Instagram@mehmoodfc)

07

(फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

महमूद को बॉलीवुड के 'किंग ऑफ कॉमेडी' का तमगा मिला और इनके नाम पर फिल्में भी बिकने लगीं. 23 जुलाई 2004 को ये हंसाने वाला कलाकार दुनिया से रुख्सत हो गया.(फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

Related posts

‘मैं इसके लिए लड़ूंगी’, फिल्म पर लगाए जा रहे बैन के बीच कंगना ने किया दावा

nyaayaadmin

India’s Best Dancer में दिखा कुछ ऐसा, इमोशनल हो गईं सोनाक्षी सिन्हा

nyaayaadmin

नोट छापने की मशीन बनी Stree 2, फिल्म ने दनादन कर ली तगड़ी कमाई

nyaayaadmin