29 C
Mumbai
October 4, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Sport

कांग्रेस से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट, ये पांच ओलंपियन भी आजमा चुके हैं इलेक्शन में हाथ

5 Olympians Who Have Contested Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने जा रहे हैं. इससे पहले ओलंपियन बजरंग पूनिया और विनेश फोगट चर्चा में हैं. इसके पीछे वजह यह है कि हाल ही में बजरंग पूनिया और विनेश फोगट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके बाद दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी. 

यह पहली बार नहीं है कि जब कोई ओलंपियन चुनाव लड़ने जा रहा है. भारत में ऐसे कई ओलंपियन हैं जिन्होंने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई है और कुछ ने इसमें बड़ी सफलता भी हासिल की है. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच प्रमुख ओलंपियन के बारे में, जिन्होंने खेल के साथ-साथ राजनीति में भी नाम कमाया है.

  • करणी सिंह (शूटिंग)
    करणी सिंह बीकानेर के अंतिम महाराजा थे और भारत के सबसे सफल क्ले पिजन ट्रैप और स्कीट शूटरों में से एक थे. वे पांच ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले पहले भारतीय एथलीट थे. रोम ओलंपिक 1960 में उनका आठवां स्थान उनके करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन था. करणी सिंह ने 1952 में राजनीति में प्रवेश किया और बीकानेर से लोकसभा सीट जीती. उन्होंने 1952 से 1977 तक लगातार पांच बार लोकसभा में बीकानेर का प्रतिनिधित्व किया.
  • राज्यवर्धन सिंह राठौर (शूटिंग)
    एथेंस ओलंपिक 2004 में डबल ट्रैप में रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर 2013 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और 2014 में जयपुर ग्रामीण से सांसद बने. अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री का पद संभाला. 2019 में भी उन्होंने अपनी सीट बरकरार रखी और 2023 में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीतकर जोतवाड़ा से विधायक बने. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में भी कई पदक जीते हैं.
  • विजेंदर सिंह (मुक्केबाजी)
    बीजिंग ओलंपिक 2008 में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह ने 2019 में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. हालांकि, वे राजनीति में सक्रिय रहे और सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहे. विजेंदर सिंह अब बिजेपि में शामिल हो गए हैं. खेलों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई पदक जीते हैं.
  • योगेश्वर दत्त (कुश्ती)
    योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 60 किलोग्राम इवेंट में यादगार कांस्य पदक जीता था. श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद हुए हरियाणा उपचुनाव 2020 में योगेश्वर दत्त ने बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. योगेश्वर दत्त ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, एशिया गेम्स और एशिया चैंपियनशिप में कुल आठ स्वर्ण पदक जीते हैं.
  • श्रेयसी सिंह (शूटिंग)
    श्रेयसी सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मिक्स्ड ट्रैप टीम और इंडीविजुअल महिला ट्रैप शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा लिया था. श्रेयसी यहां पदक नहीं जीत पाईं. लेकिन उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, एशिया गेम्स में पदक जीते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में श्रेयसी सिंह ने भाजपा के टिकट पर जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और 41,000 वोटों से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:
इन 5 भारतीय गेंदबाजों ने वनडे में फेंके सबसे महंगे स्पेल, 2 बार इस बॉलर की हुई जबरदस्त धुनाई

Related posts

IND vs PAK: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बिखेरा जलवा

nyaayaadmin

Watch: पाकिस्तान का सूर्यकुमार यादव, कर रहा था सूर्या की नकल लेकिन कर दिया टीम का बेड़ा गर्क; वीडियो वायरल

nyaayaadmin

IND vs SL: भारत-श्रीलंका वनडे टाई पर छूटा, लेकिन फिर भी नहीं हुआ सुपर ओवर, जानिए क्या कहता है ICC का नियम

nyaayaadmin