30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

शब्दों से जवाब नहीं देना…, जो लोग मुझे 1% नहीं जानते…, T20 विश्व जीतने के बाद ट्रोल करने वालों पर बरसे हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya Statement in Hindi: 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या के लिए कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा था. साफ दिख रहा था कि वह अंदर से टूट से गए हैं. आईपीएल 2024 के दौरान फैंस उन्हें खुलेआम गालियां दे रहे थे और लगातार अपशब्द कह रहे थे. फिर वाइफ से तलाक की खबरें आईं. ऐसे में उनके विश्व कप टीम में चुने जाने पर भी सवाल उठने लगे थे. अब भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने तमाम ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

हार्दिक ने पहले गेंद और बल्ले से मैदान में दमदार प्रदर्शन कर ट्रोल करने वालों की बोलती बंद की और टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद शब्दों से करारा जवाब दिया. हार्दिक ने खिताब जीतने के बाद कहा, “मैं गरिमा में विश्वास करता हूं, जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते उन्होंने इतना कुछ कहा. लोगों ने बोला, लेकिन कोई बात नहीं. मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए, हालात जवाब दे देते हैं.”

इस ऑलराउंडर ने आगे कहा, “खराब समय हमेशा नहीं रहता. गरिमा बनाए रखना जरूरी है, चाहे आप जीतें या हारें. फैंस और सभी को यह सीखना होगा (शालीनता से रहना ). हमें बेहतर आचरण रखना चाहिये. मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे.”

हार्दिक ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिये. इस बारे में उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था. बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं. यह दांव उलटा भी पड़ सकता था, लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं. मैं दबाव नहीं ले रहा था, क्योंकि मुझे अपनी स्किल्स पर भरोसा था. यह पल हमारी किस्मत में लिखा था.”

अगला टी20 विश्व कप भारत में है और हार्दिक कप्तान हो सकते हैं, लेकिन वह इतने आगे की नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, “2026 में काफी समय है. मैं रोहित और विराट के लिये बहुत खुश हूं. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो इस जीत के हकदार थे. उनके साथ इस फॉर्मेट में खेलने में मजा आया. उनकी कमी खलेगी, लेकिन इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी.”

Related posts

T20 World Cup 2024: दुनिया के सारे दिग्गज गलत… किसी को अफगानिस्तान से नहीं थी उम्मीद, सिर्फ ब्रायन लारा को था यकीन

nyaayaadmin

Team India Victory Parade: विक्ट्री परेड की कब और कैसे हुई थी शुरुआत? टीम इंडिया दूसरी बार इतिहास दोहराने को तैयार

nyaayaadmin

Virat Kohli and Michael Jordan: क्रिकेट का किंग बना बास्केटबॉल का दीवाना! कोहली और माइकल जॉर्डन क्या है कनेक्शन

nyaayaadmin