25 C
Mumbai
July 8, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

IND vs SA Final Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा फाइनल, किसे मिलेगी जीत? जानें प्रिडिक्शन

IND vs SA T20 WC 2024 Final Prediction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का दिन आ ही गया, जिसका फैंस लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत के फाइनल में पहुंचने से फैंस की उत्सुकता में चार चांद लग चुके हैं. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर फाइनल मैच में किस टीम की जीत होगी. तो हम आपको बताएंगे कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल में किसकी जीत होगी. 

जीत का प्रिडिक्शन 

अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. दोनों ही टीमें बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक पहुंची हैं. ऐसे में दोनों में से किसी एक टीम को विजेता कह पाना मुश्किल होगा. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने सभी मैच ज़रूर जीते हैं, लेकिन उन्हें कुछ बहुत करीबी जीत मिली हैं, जिसमें उनके हारने के भी चांस थें. दूसरी तरफ, टीम इंडिया ने लगभग सभी मैच ऐसे जीते, जिसमें उनके हारने के चांस बहुत कम थे. इस तरह हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि फाइनल में टीम इंडिया बाज़ी मार सकती है. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 हेड टू हेड 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में भारत ने 14 में और दक्षिण अफ्रीका ने 11 में जीत हासिल की है. वहीं दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. यहां भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा टीम इंडिया से भारी है. 

फाइनल तक पहुंचने में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

भारत: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस टी20 विश्व कप काफी अच्छी लय में दिखाई दी है. भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रवैया अपनाया है, जिससे उन्हें जीत हासिल करने में काफी मदद मिली है. टीम ने फाइनल तक पहुंचने के लिए कुल 7 मैच खेले, जिसमें सभी में जीत हासिल की. 

दक्षिण अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने तक काफी बैलेंस दिखाई दी है. टीम ने बैटिंग और बॉलिंग से अच्छा प्रदर्शन किया है. अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाने तक टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सभी में जीत हासिल की. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs SA Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, डेढ़ महीने पहले ही गई थी भविष्यवाणी!

Related posts

Photo: रोहित-द्रविड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सौंपी ट्रॉफी, चैंपियंस ने जीता देश का दिल

nyaayaadmin

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में, अब दो स्पॉट के लिए इन तीन टीमों के बीच जबरदस्त लड़ाई

nyaayaadmin

Team India Victory Parade: विक्ट्री परेड की कब और कैसे हुई थी शुरुआत? टीम इंडिया दूसरी बार इतिहास दोहराने को तैयार

nyaayaadmin