28 C
Mumbai
July 12, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

Watch: पाकिस्तानी संसद में घमासान, भरी सभा में बाबर आजम की हुई बेइज्जती; देखें वायरल वीडियो

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम और उनकी टीम को चौतरफा आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. पहले मेजबान USA और फिर चिर प्रतिद्वंदी भारत  के खिलाफ हार से पाकिस्तानी लोग बहुत निराश हैं. मगर अब यह मामला पाकिस्तान की संसद में जा पहुंचा है, जहां अब्दुल कादिर पटेल नाम के सांसद ने बीच सभा में बाबर आजम और पाक टीम को ट्रोल कर दिया है. यहां तक कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जिक्र करते हुए भी तंज़ कसा है.

अब्दुल कादिर पटेल ने कहा कि ये पाकिस्तान टीम को क्या हो गया है, जो ये USA से भी हार गए. भारत से भी हारने पर इस सांसद ने कहा कि बाबर आजम को एक सीनियर क्रिकेटर से सबक लेकर जलसा रखना चाहिए और उसमें कागज लहराते हुए कहे कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है. ऐसा करके बाबर आजम पूरे मामले को ही शांत कर सकते हैं. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के समय इमरान खान ने पर्चा लहराते हुए यही शब्द कहे थे, जिनका अब्दुल कादिर पटेल ने जिक्र किया है.

याद दिला दें कि पाकिस्तान 2022 टी20 वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम रही, जहां फाइनल में उसे इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी. मगर इस बार पाक टीम पहले राउंड से भी आगे नहीं बढ़ सकी. पहले बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को USA के हाथों उलटफेर का शिकार बनना पड़ा, जिनका मैच सुपर ओवर तक चला था. उसके बार पाक टीम जीत के करीब आकर भी भारत से हार गई थी. उसके बाद आयरलैंड और कनाडा पर जीत से भी उसे कुछ फायदा नहीं मिला, इसलिए पाकिस्तान सुपर-8 में नहीं जा सकी. इससे पहले पाकिस्तान 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी बाबर आजम की कप्तानी में नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाया था. इस कारण बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी उठी है

यह भी पढ़ें:

T20 WC 2024: सेमीफाइनल को लेकर ग्रुप-1 में फंसा पेंच, ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान में किसके चांस हैं ज्यादा; जानें पूरा गणित

Related posts

Team India Victory Parade LIVE: प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई रवाना हुई टीम इंडिया, अब ‘विक्ट्री परेड’ का इंतजार

nyaayaadmin

IND vs SA Final: जब-जब खेला वर्ल्ड कप फाइनल, तब शेर की तरह दहाड़े हैं कोहली; अब अफ्रीका को फतह करने की बारी

nyaayaadmin

Richest Cricket Boards: BCCI है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, दूसरे नंबर वाले की आधी भी नहीं है नेटवर्थ; डिटेल में समझें

nyaayaadmin