30 C
Mumbai
October 17, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

सड़क पर गिरी तस्वीर ने बदली एक्ट्रेस की तकदीर, मां ने बताया ‘घर तोड़ने वाली’

01

News18

नई दिल्ली. बॉलीवुड की वो हसीना, जिन्हें देखकर कभी लगा ही नहीं कि वो अभिनय कर रही हैं. अपने किरदारों में खो जाना उनकी सबसे बड़ी खासियत थी. सिर्फ 31 साल की उम्र में इतना कुछ हासिल कर लिया था, जो कई एक्टर्स पूरी उम्र जीने के बावजूद हासिल नहीं कर पाते. बड़ी-बड़ी आंखों, सांवली सलोना यौवन, ये कोई और नहीं बल्कि स्मिता पाटिल थीं, जो अब इस दुनिया में तो नहीं है, लेकिन उनकी यादें कई हैं. फोटो साभार-@Rediff

02

News18

स्मिता पाटिल की मौत के बाद इतना वक्त बीत जाने के बाद कोई स्मिता को आज भी कोई कहां भूल पाया है! अपने सशक्त अभिनय से मिसाल कायम करने वाली स्मिता पाटिल का जन्म आज ही के दिन यानी 17 अक्टूबर, 1956 को पुणे में एक मराठी राजनीतिज्ञ परिवार में हुआ. उनके पिता शिवाजीराव पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और मां विद्या ताई पाटिल सामाजिक कार्यकर्ता थीं. फोटो साभार-@ IMDb

03

News18

स्मिता का नाम रखे जाने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. जन्म के समय उनके चेहरे पर स्मिता (मुस्कान) देखकर मां ने उनका नाम स्मिता रख दिया. यही मुस्कान आगे चलकर भी उनके व्यक्तित्व का सबसे आकर्षक पहलू बनी. जिस बेटी की मुस्कान से को देखते ही मां कायल हो गई थी. उसी मां ने अपनी ही बेटी को होम ब्रेकर तक कहा डाला था. फोटो साभार-@x

04

News18

स्मिता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं. उन्होंने एक्टर राज बब्बर संग शादी की थी. बड़ी-बड़ी आंखें, नूरानी चेहरा और गजब की गंभीरता वाली एक्ट्रेस की फिल्में आज भी दर्शकों को बांधने में कामयाब रहती हैं. पर्दे पर उनकी फिल्म चल रही हो तो देखने वाले बरबस हर सीन, हर हावभाव को बस निहारते रह जाते हैं. एक्टिंग की दुनिया में कमाल करने वाली स्मिता पाटिल पहले न्यूज एंकर थी. खास बात यह है कि सड़क पर गिरी उनकी तस्वीरें दूरर्दशन के निदेशक को पसंद आ गई थी. स्मिता पाटिल की जीवनी मैथिली राव ने ‘स्मिता पाटिल अ ब्रीफ इनकैनडिसेंस’ नाम से लिखी है, जिसमें उन्होंने स्मिता पाटिल के दूरदर्शन को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया था. फाइल फोटो.

05

News18

मैथिली राव ने स्मिता की जीवनी में बताया था, 'स्मिता की एक दोस्त ज्योत्सना किरपेकर बंबई दूरदर्शन पर समाचार पढ़ा करती थी और उनके पति का नाम दीपक किरपेकर था, जो पेशे से फोटोग्राफर थे और प्रोफेशन के दौरान वह अक्सर स्मिता की तस्वीरें खींचा करते थे.' इसी दौरान एक बार दीपक उनकी तस्वीरें लेकर दूरदर्शन केंद्र गए थे, जहां प्रवेश करते ही स्मिता की तस्वीरें गिर पड़ीं और वह तस्वीरों को जमीन पर ही व्यवस्थित करने लगे. इस दौरान वहां से निकल रहे मुंबई दूरदर्शन के निदेशक पीवी कृष्मामूर्ति की नजर तस्वीरों पर पड़ी. अचानक उन्होंने पूछा, 'यह किसकी तस्वीरें हैं?' फिर क्या था? दीपक ने उन्हें जब स्मिता के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि वो उनसे मिलना चाहते हैं. फोटो साभार-@ IMDb

06

News18

हालांकि, स्मिता इस काम के लिए तैयार नहीं थीं और वह काफी मान-मनौव्वल के बाद दूरदर्शन केंद्र जाने के लिए तैयार हुईं. खास बात यह है कि ऑडिशन में जब स्मिता से पसंद की कोई चीज सुनाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कुछ और नहीं बांग्लादेश का राष्ट्र गान 'आमार शोनार बांग्ला' सुनाया. निदेशक को उनकी आवाज इतनी पसंद आई कि उन्होंने तत्काल न्यूज एंकर के लिए उन्हें चुन लिया. इसके बाद स्मिता मुंबई दूरदर्शन में मराठी में समाचार पढ़ने लगी थीं. फोटो साभार-@ IMDb

07

News18

लोगों को उनकी आवाज इतनी पसंद थी कि जिन्हें मराठी नहीं आती थी, वह भी उनकी आवाज को सुनने के लिए टीवी खोलकर बैठ जाते थे. स्मिता के एक्टिंग करियर को भी यहीं से शानदार मौका मिला. लोकप्रिय फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने भी स्मिता को पहली बार टीवी पर ही देखा था और देखने के बाद उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने का मन बना लिया था. फोटो साभार-@Rediff

08

News18

स्मिता पाटिल ने पहले से शादीशुदा एक्टर राज बब्बर से शादी की थी. लेकिन इस शादी से स्मिता के पेरेंट्स खुश नहीं थे. स्मिता पाटिल की बायोग्राफी में इस बात का भी जिक्र है. स्मिता की मां उनके रिश्ते के खिलाफ थीं. उनकी मां ने स्मिता से कहा था कि वो कैसे होम ब्रेकर बन सकती हैं, जबकि वो फेमिनिस्ट थीं और महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ती थीं. राज बब्बर और नादिरा 1975 में शादी के बंधन में बंधे थे. 1976 में उन्होंने पहले बच्चे जूही बब्बर का वेलकम किया. वहीं 1981 में कपल ने दूसरे बच्चे आर्या बब्बर का स्वागत किया. वहीं 1982 के बाद उनके रिश्ते में दिक्कतें शुरू हुईं क्योंकि राज और स्मिता भीगी रातें के फिल्म सेट पर मिले थे. फिर दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी. फाइल फोटो.

09

News18

बाद में जब राज और स्मिता का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजरा और एक्ट्रेस की तबियत खराब होने लगी थी तो उनकी मां को बहुत बुरा लगा था कि एक्ट्रेस ने शुरुआती दिनों में उनकी सुनी नहीं थी. स्मिता चाहती थी कि उन्हें मौत के बाद एक शादीशुदा महिला की तरह सजाया जाए. इस ख्वाहिश को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने पूरा किया था. जब स्मिता की मौत हो गई तो उनके शव को तीन दिनों तक बर्फ में रखना पड़ा था, क्योंकि उनकी बहन अमेरीका में रहती थीं और उन्हें आने में वक्त लगा. जब स्मिता की शवयात्रा निकली तो उससे पहले दीपक ने ही स्मिता के शव का सुहागन की तरह मेकअप किया था. फोटो साभार-@Rediff

10

News18

स्मिता का निधन बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के दो सप्ताह बाद हुआ. वहीं उनकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हुए. भारत के सबसे बड़े फिल्म निर्देशकों में से एक, मृणाल सेन का कथित तौर पर कहना है स्मिता पाटिल का निधन इलाज में लापरवाही के कारण हुआ. उनका आकस्मिक निधन आज भी एक रहस्य बना हुआ है. फोटो साभार-@ IMDb

Related posts

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी को पूरा हुआ 1 साल, शेयर की रोमांटिक फोटोज

nyaayaadmin

‘वो मेरा उत्तराधिकारी होगा’, इस एक्टर ने बिगाड़ी थी राजेश खन्ना की हालत

nyaayaadmin

प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

nyaayaadmin