29 C
Mumbai
October 10, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

11 अक्टूबर को रिलीज होंगी ‘जिगरा’ सहित ये 8 फिल्में, 4 साउथ की हैं शामिल

01

Poster

नई दिल्ली. 'स्त्री 2' के बाद मशहूर एक्टर राजकुमार राव की अगली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' आखिरकार 11 अक्टूबर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इस फिल्म भी एक बार फिर उनके किरदार का नाम विक्की ही रखा गया है. अब देखना ये होगा कि इस बार राजकुमार के लिए 'विक्की' कितना सफल साबित होता है. वहीं, इस फिल्म के अलावा आलिया, हिमेश रेशमिया सहित 7 और फिल्में कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. तो चलिए, आपको बताते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं.

02

Poster

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो: यह कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. यह राज शांडिल्य द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है और टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाओ फिल्म्स और कथावाचक फिल्म्स द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

03

Poster

जिगरा: यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन वासन बाला ने किया है, जिन्होंने इसे देबाशीष इरेंगबाम के साथ मिलकर लिखा भी है. धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सौमेन मिश्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म में आलिया भट्ट एक परेशान युवती की भूमिका में हैं, जिसे अपने भाई (वेदांग रैना) को जेल से छुड़ाना है. यह फिल्म भी 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

04

Poster

बैडएस रवि कुमार: मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर हिमेश रेशमिया वैसे तो कई फिल्मों में अभिनय करते हुए नजर आ चुके हैं. अब उनकी एक और फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

05

Poster

ब्लैक: यह एक तमिल भाषा की साइंस फिक्शन हॉरर फिल्म है, जो केजी बालासुब्रमणि द्वारा लिखित और निर्देशित है. फिल्म में जीवा और प्रिया भवानी शंकर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, फिल्म में विवेक प्रसन्ना, योग जपी और स्वयं सिद्ध सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये भी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

06

Poster

फुलवंती: यह एक भारतीय मराठी भाषा की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिनेत्री स्नेहल तारदे ने किया है. इसका निर्माण पैनोरमा स्टूडियो, मंगेश के बैनर तले कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, मंगेश, श्वेता माली और प्राजक्ता माली द्वारा किया गया है. इस फिल्म में गशमीर महाजनी के साथ प्राजक्ता माली मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी.

07

Poster

विश्वम: यह एक तेलुगू भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो श्रीनु वैतला द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने गोपीमोहन, भानु-नंदू और प्रवीण वर्मा के साथ फिल्म लिखी है और पीपल मीडिया फैक्ट्री और चित्रालयम स्टूडियो द्वारा निर्मित है. फिल्म में गोपीचंद और काव्या थापर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को भी आप 11 अक्टूबर को देख सकते हैं.

08

Poster

मां नन्ना सुपरहीरो: यह सुधीर बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो 11 अक्टूबर, 2024 को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साउथ फिल्मों के दर्शकों को इस फिल्म का काफी दिनों से बड़ी बेसब्री से इंतजार था.

09

Poster

मार्टिन: यह एक कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एपी अर्जुन ने किया है, जो अर्जुन सरजा की कहानी पर आधारित है और उदय के. मेहता द्वारा निर्मित है. फिल्म में ध्रुव सरजा के साथ वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, सुकृता वागले, अच्युत कुमार और निकितिन धीर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को भी आप 11 अक्टूबर से देख पाएंगे.

Related posts

रोडीज जीतकर मशहूर हुआ RJ, डेब्यू फिल्म से चमकी किस्मत, आज है बॉलीवुड का स्टार

nyaayaadmin

‘उन्होंने सबको बुलाया लेकिन…’, हीरो ने ट्रेलर लॉन्च में नहीं होने दिया शामिल

nyaayaadmin

कंगना रनौत ने घाटे में बंगला बेच खरीदी ये लग्जरी चीज, करोड़ों में है कीमत

nyaayaadmin