30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Entrainment

99% लोग नहीं जानते, किसने निभाया Kalki 2898 AD में श्रीकृष्ण का किरदार

01

news18

नई दिल्ली. इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज होते ही गदर काट रही है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की लोग जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं. साउथ और बॉलीवुड के नामी सितारों के साथ सजी इस फिल्म को 600 करोड़ के बड़े बजट में तैयार किया गया है. माइथोलॉजिकल एंड साइंस-फिक्शन इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे नामी सितारे लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गए. पहले दिन फिल्म ने 180 करोड़ का बंपर कमाई कर, भारत की तीसरी बिगेस्ट ओपनर बन चुकी है. लेकिन, क्या आप जानते हैं, जिसके दम पर फिल्म की शुरुआत हुई यानी श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर कौन हैं?

02

news18

प्रभास-दीपिका पादुकोण की 'कल्कि 2898 एडी' की कहानी, जिससे शुरु होती है, उस एक्टर के बारे में 99 प्रतिशत लोग जानते ही नहीं हैं. कई लोग ये जानने के बेताब हैं कि इस बिग बजट फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार किस अभिनेता ने निभाया है, तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन एक्टर है जिसने फिल्म में ये अहम रोल निभाया है… फोटो साभार-@kk.actor/Instagram

03

news18

फिल्म में भगवान कृष्ण के सीन में केवल एक छाया छवि नजर आती है, उनका चेहरा नहीं. ऐसे में इस सीन को देखकर कन्फ्यूज हो गए कि फिल्म में कृष्ण की भूमिका किसने निभाई. हालांकि, अब यह खुलासा हो चुका है कि फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण की छवि में जो एक्टर नजर आते हैं. वह तमिल एक्टर कृष्णकुमार उर्फ ​​​​केके थे, जिन्होंने 'कल्कि 2898 एडी' में अपने 'श्रीकृष्ण' अवतार से सभी को हैरान कर दिया है. फोटो साभार-@kk.actor/Instagram

04

news18

गुरुवार को एक्टर केके ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म में 'श्रीकृष्ण' के रूप में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म में यह महत्वपूर्ण रोल उन्होंने निभाया है. फोटो साभार-@kk.actor/Instagram

05

News18

वीडियो शेयर करते हुए केके ने कैप्शन में लिखा, 'एक महान फिल्म की ओपनिंग करना और ऐसा स्पेशल कैरेक्टर निभाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. बहुत-बहुत आभारी हूं.' इसी के साथ उन्होंने एक फोल्डेड हैंड इमोजी भी शेयर किया है. फोटो साभार-@kk.actor/Instagram

06

news18

कृष्णकुमार एक जाने-माने तमिल अभिनेता हैं, जिन्होंने 2010 में फिल्म 'कधलागी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, सूर्या के 'सोरारई पोटरू' में चैतन्य उर्फ ​​चाय की भूमिका निभाने के बाद वह एक लोकप्रिय नाम बन गए. यही नहीं, केके धनुष की 2022 की एक्शन-थ्रिलर 'मारन' का भी हिस्सा थे. फोटो साभार-@kk.actor/Instagram

07

news18

इसके अलावा केके 'द लिटिल' थिएटर ग्रुप के आर्टिस्टिक डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने कई स्टेज प्ले लिखे और डायरेक्ट किए हैं. फोटो साभार-@kk.actor/Instagram

Related posts

रानी चटर्जी ने खोला अपनी खूबसूरती का राज, PHOTO शेयर कर दी नेक सलाह

nyaayaadmin

ऋतिक के परिवार में शामिल हुईं एक और मेंबर! बहन पश्मीना ने दिखाई झलक

nyaayaadmin

‘Hina Khan झूठ बोल रही है’, एक्ट्रेस के कैंसर को इनफ्लुएंसर ने बताया फेक

nyaayaadmin