25 C
Mumbai
October 9, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Sport

4 टेस्ट 4 शतक, सर डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं हैरी ब्रूक, टेस्ट में करते हें वनडे जैसी बैटिंग; बेबस हो जाता है पाकिस्तान

Harry Brook hits century against Pakistan: मुल्तान में खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच में शतकों की झड़ी लगी हुई है. पहले मैच के तीसरे दिन जो रूट ने शतक लगाया था और अब हैरी ब्रूक ने भी तेजतर्रार अंदाज में बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगा दी है. ब्रूक ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ केवल 6 पारियों में बैटिंग की है, जिनमें यह उनका चौथा शतक है. वहीं टेस्ट करियर में यह उनका छठा शतक है.

50वें ओवर में बेन डकेट ने 84 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया था. उनके बाद हैरी ब्रूक बैटिंग के लिए मैदान में उतरे और आते ही उन्होंने स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था. ब्रूक ने अपनी फिफ्टी 49 गेंद में ही पूरी कर ली थी और फिर 118 गेंद में अपने शतक को अंजाम दिया. ब्रूक अपने करियर को जिस तरह अंजाम दे रहे हैं, उनके आंकड़ों को देख उनमें डॉन ब्रैडमैन की झलक दिखाई पड़ती है.

4 मैच 4 शतक

हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान जाकर अपनी पहली ही पारी में सनसनी फैला दी थी. 2022 में रावलपिंडी में खेले गए मैच में उन्होंने 153 रन की पारी खेलकर महफिल लूटी थी. ब्रूक उस मैच की दूसरी पारी में भी शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 87 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. 2022 में खेली गई उसी सीरीज के दूसरे मैच में 25 वर्षीय ब्रूक ने 108 रन की पारी खेली थी. उस समय तीसरा मैच कराची में खेला गया, जिसकी पहली पारी में ब्रूक के बल्ले से 111 रन निकले. इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने 2022 की पाकिस्तान सीरीज में 93.6 के औसत से 468 रन बना डाले थे.

इंग्लैंड टीम का नया सुपरस्टार

हैरी ब्रूक ने अब तक अपने टेस्ट करियर की 31 पारियों में 6 शतक और 9 अर्धशतक ठोक डाले हैं. इसका मतलब वो लगभग हर दूसरी पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाते हैं. ब्रूक इसलिए भी इंग्लैंड के नए सुपरस्टार खिलाड़ी बनते जा रहे हैं क्योंकि उनका टेस्ट मैचों में औसत 57 से अधिक है और वो 86 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. टेस्ट मैचों में 86 का स्ट्राइक रेट ताबड़तोड़ बैटिंग का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें:

इन दिग्गज क्रिकेटरों ने की आत्महत्या, सुसाइड कर विश्व क्रिकेट को कर डाला था हैरान

Related posts

Watch: भारतीय कप्तान को आया गुस्सा, खुले मैदान में अंपायर से बहस का मामला; देखें वायरल वीडियो

nyaayaadmin

AFG vs SA 1st ODI: इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट रौंदा

nyaayaadmin

Watch: एक्टिंग में ‘हीरो’, बैटिंग में ‘जीरो’, मैदान पर थिरकते दिखे विराट कोहली; वीडियो वायरल

nyaayaadmin