October 4, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Crime

22 साल पुराना जख्‍म, फिर इतनी सफाई से किया कत्‍ल, पुलिस भी रह गई शॉक

नई दिल्‍ली. आपने फिल्‍म बदलापुर तो देखी ही होगी. अभिनेता वरुण धवन फिल्‍म में अपनी पत्‍नी और बेटी की मौत का बदला लेने के लिए 20 साल तक इंतजार करते हैं. इन 20 सालों में वो बदला लेने की आग में अंदर ही अंदर जलते रहते हैं. कुछ ऐसा ही कांड अब अहमदाबाद में भी देखने को मिला. जहां आठ साल के बच्‍चे के मन में पिता की हत्‍या का बदला लेने की आग अगले 22 साल तक जलती रही. 30 साल की उम्र में उसने इतनी सफाई से इस कांड को किया कि शुरुआत में पुलिस भी धोखा खा गई.

22 साल पहले क्‍या हुआ था?
इस हत्‍याकांड में अब क्‍या हुआ यह जानने से पहले हम आपको यह बता देते हैं कि 22 साल पहले क्‍या हुआ था. यह घटना राजस्‍थान के जैसलमेर की है. तब एक एक बड़े ट्रक से कुचलकर 50 साल के नखत सिंह भाटी ने साल 2002 में अपनी दुश्‍मनी में 30 साल के आरोपी गोपाल के पिता हरि सिंह भाटी को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में कोर्ट ने नखत और उसके चार भाइयों को दोषी ठहराते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई गई थी.

अब क्‍या हुआ?
सजा काटने के बाद नखत सिंह भाटी अहमदाबाद आ गया और यहां चौकीदारी का काम करने लगा. पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को किसी ट्रक ने कुचल दिया है. अहमदाबाद पुलिस तुरंत हरकत में आए और वारदात के बाद मौके से भाग रहे आरोपी युवक गोपाल को कुछ किलोमीटर की दूरी पर ट्रक समेत धर दबोचा. मामले में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मौत का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया गया. हालांकि जमानती धारा होने के कारण उसे थाने से ही बेल मिल गई. पुलिस इंस्‍पेक्‍टर ने उसे कहा कि बेटा तुम्‍हे जमानत मिल गई और तुम अपने घर चले जाओ.

कैसे खुला हत्‍या का राज?
क्‍योंकि ये मामला सड़क हादसे में मौत का था, लिहाज इस केस में पुलिस महकमे से जुड़े इसी विभाग ने तफ्तीश को आगे बढ़ाया. इसी बीच मृतक की फैमिली जैसलमेर से अहमदाबाद पहुंची. तब पता चला कि मरने वाला और मारने वाला दोनों ही राजस्‍थान के जैसलमेर से हैं. दोनों का गांव भी आजू-बाजू में ही है. साथ ही दोनों गांव में भी लंबे वक्‍त से दुश्‍मनी चल रही है. एक गांव का व्‍यक्ति दूसरे गांव के व्‍यक्ति से बात नहीं करता है. यहां से पुलिस का माथा ठनका और उन्‍होंने आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने शुरू किए. जिसमें पता चला कि पिछले कुछ दिनों से वो मृतक नखत सिंह भाटी के आसपास ही गोपाल भी नजर आ रहा है. वो काफी समय से उसके आने जाने के वक्‍त और रहने खाने से लेकर हर चीज की रेकी कर रहा था.

आठ लाख में खरीदा ट्रक
कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी गोपाल ने हत्‍या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि बचपन से ही वो बदले की आग में जल रहा है. पिछले सप्ताह ही बनासकांठा के एक गांव से उसने 8 लाख रुपये में पिकअप ट्रक खरीदा था. उसने 1.25 लाख रुपये की डाउन पेमेंट की और बाकी रकम बैंक से लोन करवा ली. मौका पाकर साइकल पर जा रहे नखत सिंह भाटी को कुचलकर उसने मौत के घाट उतार दिया.

Tags: Ahmedabad latest news, Ahmedabad News, Crime News, Jaisalmer news

FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 09:46 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

बंदूक लॉक… कैसे अक्षय ने चलाई गोली, पुल‍िसवालों की कहानी कहां हो रही फेल?

nyaayaadmin

दुल्हन ने कर दिया कांड, ससुराल में पहली बार बनाया खाना, खाकर पछता रहे सब लोग

nyaayaadmin

लव, शादी और धोखा…महालक्ष्मी की मौत की असल क्या वजह, किस चीज से तंग था कातिल?

nyaayaadmin