30 C
Mumbai
October 3, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

1971 की वो कल्ट क्लासिक फिल्म, राजेश खन्ना ने जिसमें फीस घटाकर किया काम

01

news 18

नई दिल्ली. राजेश खन्ना 70-80 के दशक में सिनेमा की दुनिया पर राज किया करते थे.उनकी कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें लोग शायद ही कभी भुला पाएंगे. साल 1971 में भी उनकी एक ऐसी ही फिल्म 'आनंद' रिलीज हुई थी. ये कल्ट क्लासिक फिल्म पहले शशि कपूर को ऑफर हुई थीं.

02

(फोटो साभार: IMDB)

राजेश खन्ना इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. वहीं अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में साइड रोल निभाया था. ये फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म का निर्माण, निर्देशन, कहानी, पटकथा संवाद और संपादन सभी कुछ लाजवाब है. इतना ही नहीं स्टारकास्ट की एक्टिंग ने तो इस फिल्म को यादगार फिल्म बना दिया था.

03

(फोटो साभार: IMDB)

फिल्म आनंद में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने तो दर्शकों को अपना मुरीद ही बना लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने बताया था कि ये फिल्म उनके एक दोस्त पर बेस्ड थी जो सुपरस्टार था.

04

(फोटो साभार: IMDB)

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, साल 1998 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म आनंद के बारे में बताया था कि ये फिल्म आनंद और राज कपूर की दोस्ती पर आधारित है. उन्होंने तो ये भी कहा था कि ये तरह से राज कपूर की जीवनी है.

05

(फोटो साभार: IMDB)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस फिल्म में राज कपूर को ही कास्ट करने के बारे में सोचा गया था. लेकिन उस वक्त उनकी तबीयत ठीक नहीं था, तब बाद में शशि कपूर को इस फिल्म में चांस मिला. लेकिन उन्हें इस फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं लगी और उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था.

06

Shashi Kapoor Movie

शशि कपूर को कभी वो स्टारडम नहीं मिला, जो उनके पिता को मिला था. अपने करियर में उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. लेकिन कभी उन्हें वो मुकाम नहीं मिला. लेकिन वो इस फिल्म को कर लेते तो उनका करियर शायद किसी और मुकाम पर होता. इस फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद कहीं ना कहीं उन्हें भी पछतावा हुआ होगा.

07

(फोटो साभार: IMDB)

बता दें कि राजेश खन्ना की ये फिल्म उनकी यादगार फिल्मों में से एक है. कहा तो ये भी जाता है कि इस फिल्म में उन्होंने फीस घटाकर काम किया था. इसी फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाकर अमिताभ बच्चन रातोंरात चर्चा में आ गए थे. देखा जाए तो दोनों ही स्टार्स के लिए ये फिल्म लकी साबित हुई थी.

Related posts

साउथ सिनेमा से क्यों पिछड़ रहा बॉलीवुड? अल्लू अर्जुन ने बताई थी वजह

nyaayaadmin

IC 814: The Kandahar Hijack विवाद को अनुभव सिन्हा ने बताया ‘गोबर’

nyaayaadmin

नफीसा सुल्तान से बनीं आशा सचदेव, एक B ग्रेड फिल्म ने किया करियर बर्बाद

nyaayaadmin