29 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Entrainment

12 साल और 20 फिल्में, 4 हिट पर अटका सुपरस्टार का भतीजा, आगे करियर का क्या?

01

Instagram

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर बतौर लीड एक्टर अपने एक्टिंग करियर की जर्नी फिल्म 'इश्कजादे' से शुरू किया था. इस फिल्म वो एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा संग काफी पसंद किये गए थे. यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. अभी तक अर्जुन 20 फिल्मों में काम कर चुके हैं. केवल चार फिल्म को छोड़ कर उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर और फ्लॉप साबित हुईं.

02

Instagram

फिल्मों में अर्जुन के करियर को 12 साल हो गए हैं. हालांकि वे अभी भी एक सुपरहिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं. 26 जून, 1985 को जन्में अर्जुन अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.

03

Instagram

अर्जुन फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और मोना कपूर के बेटे हैं. उनकी एक छोटी बहन अंशुला कपूर भी हैं. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अर्जुन की सौतेली बहनें हैं. बोनी ने की दूसरी वाइफ श्रीदेवी थीं. दोनों की शादी साल 1996 में हुई थी. कहा जाता है कि श्रीदेवी संग अर्जुन का रिश्ता कभी ठीक नहीं रहा. लेकिन श्रीदेवी की निधन के बाद उन्होंने अपनी सौतेली बहनों के साथ हमेशा खड़े रहे.

04

Arjun Kapoor, Anil kapoor, Boney kapoor,   Arjun Kapoor Birthday, Arjun Kapoor Age, Arjun Kapoor Movies, Arjun Kapoor Wife, Arjun Kapoor Family, Arjun Kapoor Malaika Arora, Arjun Kapoor Instagram, अर्जुन कपूर जन्मदिन, अर्जुन कपूर आयु, अर्जुन कपूर फिल्में, अर्जुन कपूर पत्नी, अर्जुन कपूर परिवार, अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर इंस्टाग्राम

लव लाइफ की बात करें तो, अर्जुन का सबसे पहले नाम सलमान खान की बहन अर्पिता खान के साथ जोड़ा गया था. हालांकि ये रिश्ता बेहद जल्द टूट गया. इसके बाद जब अर्जुन फिल्मों में आए तो उनका नाम परिणीति चोपड़ा और फिर बाद में सोनाक्षी सिन्हा संग भी काफी उछाला गया. हालांकि दोनों के संग अर्जुन का ये रिश्ता नहीं चला. कहा जाता है कि सोनाक्षी के ब्रेकअप के बाद अर्जुन शादीशुदा और एक बच्चे की मां मलाइका अरोड़ा संग रिश्ते में आ गए थे. लंबे वक्त से मलाइका-अर्जुन डेट कर रहे हैं. खबरें है कि वे दोनों बेहद जल्द शादी कर सकते हैं.

05

Instagram

करियर की बात करें तो, अर्जुन ने अपनी पहली बारी में 'इश्कजादे' जैसी हिट फिल्म दी थी. इसके बाद उनकी जो भी फिल्में आईं वे बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुईं. फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो, औरंगजेब, गुंडे, फाइंडिंग फैनी, तेवर, मुबारकां,भावेश जोशी,पानीपत,नमस्ते इंग्लैंड,संदीप और पिंकी फरार,सरदार का पोता और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं. जबकि अर्जुन की हिट फिल्में 2 राज्य, की और का, हाफ गर्लफ्रेंड हैं. ये फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई थीं.

06

Instagram

आने वाली फिल्मों की बात करें तो, अर्जुन कपूर के पास चार बड़ी फिल्में हैं. खबरें है कि बोनी कपूर की फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल में वो लीड रोल में रहेंगे. इसके अलावा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’. अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और चौथी- ‘एफ2 फन एंड फ्रस्ट्रेशन’ का हिंदी रीमेक’ है. बताया जा रहा है कि अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में वह बतौर विलेन नजर आने वाले हैं. ये उनकी लाइफ के लिए गेम चेंजर फिल्म साबित हो सकती है.

Related posts

क्रिकेट होस्ट करने पर मंदिरा बेदी की होती थी आलोचना, बयां किया दर्द

nyaayaadmin

डायरेक्टर ने किया रिजेक्ट, रो पड़े पंचम दा, मांगी चंद दिनों की मोहलत और…

nyaayaadmin

शरवरी वाघ नहीं, ये एक्ट्रेस थी ‘मुंज्या’ के लिए पहली पसंद

nyaayaadmin