30 C
Mumbai
October 6, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

साल 2020 की इकलौती BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो से ज्यादा खलनायक के हुए थे चर्चे

01

IMDb

साल 2020 में एक ऐसी धमाकेदार मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसमें हीरो से ज्यादा खलनायक के चर्चे हुए थे. फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई की और सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. उस मूवी का नाम है 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji The Unsung Warrior).

02

IMDb

अजय देवगन बॉलीवुड के बैंकेबल स्टार्स में से एक हैं. उनकी हर मूवी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करती है. 2020 में भी अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' से जमकर तहलका मचाया था. दिलचस्प बात ये है कि अजय देवगन फिल्म में सिर्फ हीरो नहीं बल्कि वह प्रोड्यूसर भी थे. (फोटो साभार: IMDb)

03

IMDb

'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन के अलावा काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा, पद्मावती राव और सैफ अली खान जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म में अजय देवगन ने मराठा शूरवीर योद्धा तान्हाजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी. वहीं, काजोल ने उनकी पत्नी साबित्रीबाई मालुसरे के किरदार में नजर आई थीं. (फोटो साभार: IMDb)

04

IMDb

खास बात है कि फिल्म में अजय देवगन से ज्यादा खलनायक की तारीफ हुई थी. 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' में विलेन उदयभान सिंह राठौड़ बनकर सैफ अली खान छा गए थे. उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी खलनायकी का ऐसा जलवा बिखेरा कि ऑडियंस हैरान रह गई थी. (फोटो साभार: IMDb)

05

IMDb

'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म की कहानी, वीएफएक्स और वॉर सीक्वेंस सबकी खूब तारीफ हुई थी. वैसे फिल्म को बनाने में मोटा खर्चा किया गया था. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की मेकिंग पर 150 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. (फोटो साभार: IMDb)

06

IMDb

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने देशभर में 332.8 करोड़ रुपये का ग्रोस बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 367.65 करोड़ रुपये हुई थी. खास बात है कि ये साल 2020 की इकलौती सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और सफल फिल्म साबित हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

07

IMDb

अगर आप इस 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को देखना चाहते हैं, तो आप इसका घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं. इन दिनों ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है. इस फिल्म को ओम राउत ने लिखा और डायरेक्ट किया था. आईएमडीबी पर फिल्म की रेटिंग 10 में से 7.5 है. (फोटो साभार: IMDb)

Related posts

सितंबर में मिला कभी न भूलने वाला दर्द, पिता की मौत के बाद मलाइका का पहला पोस्ट

nyaayaadmin

फिल्म हुई हिट तो उसी नाम से बनी 3 और मूवीज, तीनों में दिखे अलग-अलग सुपरस्टार

nyaayaadmin

करिश्मा संग बैकग्राउंड में डांस करने से घबरा रहा था एक्टर, आज है सुपरस्टार

nyaayaadmin