30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Entrainment

सबसे बदसूरत एक्टर! जिसने ‘गंदी शक्ल’ के साथ किया इंडस्ट्री में आने का फैसला

01

news18

नई दिल्ली. ग्लैमर की दुनिया में आने के लिए खूबसूरत दिखना किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के लिए पहली प्रायोरिटी होती है. एक्टिंग और डायलॉग्स डिलीवरी के साथ अच्छी पर्सनालिटी, गुड लुक्स, गुड फैशन सेंस होना उतना ही जरूरी है. हिंदी सिनेमा में कई एक्टर आए और गए. कोई लंबी कद काठी का रहा तो कोई किसी ने 4 फुट की हाइट होने के बाद भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना दी. लेकिन, एक 5 फुट 6 इंच का एक्टर, जिन्होंने नामी सितारों के साथ काम किया. वो खुद को 'सबसे बदसूरत एक्टर' मानते हैं. 'गंदी शक्ल' के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में आने का फैसला किया और अब उन्होंने बॉलीवुड के डायरेक्टर्स को शुक्रिया किया है.

02

news18

ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह पहले भी खुद को बदसूरत समझते हैं और अब उन्होंने इस पर विश्वास करना भी शुरू कर दिया है. फोटो साभार-@nawazuddin._siddiqui/Instagram

03

news18

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में रंगभेद और अनुचित व्यवहार का सामना करने के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कैसे उन्हें विश्वास हो गया कि वह बॉलीवुड में 'सबसे बदसूरत एक्टर' हैं. फोटो साभार-@nawazuddin._siddiqui/Instagram

04

news18

हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 से बात करते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'पता नहीं शक्लों से हमारी नफरत क्यों है कुछ लोगों को? क्योंकि शक्ल ही ऐसी है- इतने बद्दसूरत हैं हमलोग. हमें भी लगता है जब अपने आप को आईने में देखते हैं. हम भी बोलते हैं अपने आपको 'क्यों आ गए फिल्म इंडस्ट्री में इतने गंदी शक्ल लेके?' फोटो साभार-@nawazuddin._siddiqui/Instagram

05

news18

उन्होंने आगे कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में शारीरिक रूप से सबसे बदसूरत एक्टर हूं. मैं तो ये मानता हूं. क्योंकि मैं शुरू से ये सब सुनता आ रहा हूं और अभी मानने भी लगा रहा हूं.' फोटो साभार-@nawazuddin._siddiqui/Instagram

06

news18

हालांकि, नवाजुद्दीन ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में भेदभाव होने के बावजूद उन्हें अच्छा काम मिलता रहा है. उन्होंने कहा, 'फिल्म उद्योग कहता है कि मुझे कोई सीखाता नहीं है. मैं उन सभी निर्देशकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे विभिन्न प्रकार के किरदार दिए हैं. अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी टैलेंट है तो इंडस्ट्री बहुत कुछ देती है. उन्होंने कहा कि समाज में भेदभाव है, इंडस्ट्री में नहीं.' फोटो साभार-@nawazuddin._siddiqui/Instagram

07

news18

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाज हाल ही में फिल्म रौतू का राज में नजर आए थे. ये फिल्म जी5 पर रिलीज हुई थी. फोटो साभार-@nawazuddin._siddiqui/Instagram

Related posts

सोनाक्षी से शादी के बाद, जहीर इकबाल पर लव जिहाद का आरोप, भड़के शत्रुघ्न सिन्हा

nyaayaadmin

सोनाक्षी अगर इन 5 फिल्मों को कह देती ‘हां’ तो, पिता की तरह अलग होता करियर

nyaayaadmin

‘तुमने मुस्लिम से शादी की तो…’, पायल का जवाब सुन भड़कीं देवोलीना

nyaayaadmin