28 C
Mumbai
September 9, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

श्रीदेवी ने ठुकरा दी थी फिल्म, फिर माधुरी दीक्षित ने लपक लिया रोल

01

IMDb

लगभग 32 साल पहले एक ऐसी फैमिली-ड्रामा फिल्म बनकर रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. खास बात ये है कि फिल्म की सक्सेस ने माधुरी दीक्षित को भी स्टार बना दिया था. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'बेटा'. (फोटो साभार: IMDb)

02

IMDb

फैमिली-ड्रामा फिल्म 'बेटा' साल 1992 में रिलीज हुई थी. इसमें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल निभाया था. वहीं, अरुणा ईरानी अहम किरदार में नजर आई थीं. दरअसल, उनका मूवी में निगेटिव रोल था, जिसे करने के लिए कोई भी एक्ट्रेस तैयार नहीं हो रही थी. (फोटो साभार: IMDb)

03

IMDb

'बेटा' तमिल की हिट फिल्म Enga Chinna Rasa का हिंदी रीमेक था, जिसमें के. भाग्यराज, राधा और सीआर सरस्वती ने काम किया था. क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए पहली चॉइस माधुरी दीक्षित नहीं बल्कि श्रीदेवी थीं. (फोटो साभार: IMDb)

04

IMDb

शुरुआत में 'बेटा' फिल्म को बोनी कपूर बना रहे थे. उन्होंने फीमेल लीड का रोल सबसे पहले श्रीदेवी को ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने किसी वजह से रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद फिल्म के राइट्स फिल्ममेकर इंद्र कुमार ने ले लिए थे. (फोटो साभार: IMDb)

05

IMDb

इंद्र कुमार ने 'बेटा' के लिए अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया. इस फिल्म की सक्सेस ने माधुरी दीक्षित को स्टार बनाने का काम किया था. 'बेटा' फिल्म में अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री छा गई थी. (फोटो साभार: IMDb)

06

IMDb

फिल्म के लिए कास्टिंग के दौरान एक बड़ा पेंच फंस गया था. दरअसल, सरस्वती के किरदार के लिए कोई एक्ट्रेस तैयार नहीं हो रही थीं, क्योंकि यह निगेटिव रोल था. वहीदा रहमान, शर्मिला टैगोर और माला सिन्हा के पास ऑफर गया, लेकिन सभी ने रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद इंद्र कुमार ने सरस्वती के रोल के लिए अपनी बहन अरुणा ईरानी से बात की और वह तुरंत तैयार हो गईं. (फोटो साभार: IMDb)

07

IMDb

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की 'बेटा' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म ने उस जमाने में 23.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग बन गई थी. 'बेटा' ने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे, जिसमें बेस्ट एक्टर (अनिल कपूर), बेस्ट एक्ट्रेस (माधुरी दीक्षित), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (अरुणा ईरानी), बेस्ट प्लेबैक सिंगर (अनुराधा पौडवाल) और बेस्ट कोरियोग्राफी (सरोज खान) जैसे अवॉर्ड्स शामिल थे. (फोटो साभार: IMDb)

Related posts

ब्लॉकबस्टर में नजर आ चुकीं तृप्ति डिमरी ने नेशनल क्रश कहे जाने पर किया रिएक्ट

nyaayaadmin

‘मैं गंगा का बेटा हूं, मैं ही लिखूंगा महाभारत’, BR चोपड़ा से राही ने क्यों कहा

nyaayaadmin

राधे-कृष्ण के भजन में झूमे अनंत-राधिका, ‘राधे-राधे गोविंद’ पर साथ किया डांस

nyaayaadmin