31 C
Mumbai
October 3, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

लता मंगेशकर को टक्कर देने वाली सिंगर से छीना गया था गाना, आज भी चुभती है बात

01

Lata Mangeshkar Big competitor Singer Suman Kalyanpur Story: news18 hindi

नई दिल्ली. म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सिंगर ऐसे हैं, जिन्हे असल में वो मुकाम नहीं मिला जिसकी वे हकदार थे.यहां हम जिस सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप भले ही उनके नाम से वाकिफ न हों, लेकिन उनके गाने सुनकर आप बड़े जरूर हुए होंगे. आपके फैमिली में उनके गाने जरूर बजेंगे. रेडियो से लेकर टीवी पर उनके गाने छाए रहते थे. यहां बात कर रहे हैं सिंगर सुमन कल्याणपुर (Suman Kalyanpur) की.

02

Lata Mangeshkar Big competitor Singer Suman Kalyanpur Story: news18 hindi

सिंगर सुमन कल्याणपुर के नाम भले ही आज के युवाओं के बीच अनसुना है,लेकिन उनके गाने आज के नौजवानों के बीच काफी फेमस हैं. 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्च', 'ना ना करते प्यार', 'जिंदगी इम्तिहान लेती है', 'मेरा प्यार भी तू है' और 'तुमने पुकारा और हम चले आये' आदि गानों के लिए वह फेमस हैं. इन मधुर गानों को आज भी सुनते बना है.

03

Lata Mangeshkar Big competitor Singer Suman Kalyanpur Story: news18 hindi

सुमन कल्याणपुर का असली नाम सुमन हेम्मडी है. शादी के बाद उन्होंने अपना सरनेम बदल दिया था. उनकी शादी 1958 में मुंबई के बिजनेसमैन रामानंद कल्याणपुर हुई थी. इस तरह शादी के बाद सुमन हेम्मडी से वह सुमन कल्याणपुर बन गईं. इस शादी से उनकी एक बेटी है जिसका नाम चारुल अग्नि है जो शादी के बाद अमेरिका में रहती है.

04

Lata Mangeshkar Big competitor Singer Suman Kalyanpur Story: news18 hindi

सुरीली और मधुर आवाज से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली सुमन कल्याणपुर ने म्यूजिक इंडस्ट्री को ऊंचाईयों पर पहुंचाने में काफी योगदान दिया है. उनकी आवाज और लता मंगेशकर की आवाज में फर्क कर पाना लोगों के लिए बेहद मुश्किल होता था. कभी-कभी लोगों लगता था कि जिस गाने को लता जी गाया है उसे सुमन ही गाया है.

05

Lata Mangeshkar Big competitor Singer Suman Kalyanpur Story: news18 hindi

हालांकि, आपको जाकर दुख होगा कि अपने मधुर और सुरीली आवाज से लता मंगेशकर को टक्कर देने वाली इस सिंगर को कभी को उनकी असल पहचान नहीं मिल पाई. उनके हाथ से एक ऐसा बेहद पॉपुलर गाना भी छिन लिया गया था. हालांकि, वह उस गाने की प्रैक्टिस भी कर चुकी थीं. उस गाने को उन्हें उस समय के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के सामने गाना था.

06

Lata Mangeshkar Big competitor Singer Suman Kalyanpur Story: news18 hindi

वो गाना था 'ए मेरे वतन के लोगो' यूं तो इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लता जी इस गाने की पहली पसंद नहीं थी. इसे बारे में खुद सुमन कल्याणपुर ने ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. अमर उजाला की एक रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार से बताया गया है. रिपोर्ट में सुमन कल्याणपुर के उस इंटरव्यू के जिक्र किया गया है.

07

file

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुमन कल्याणपुर ने खुद 'ए मेरे वतन के लोगो' गीत को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि 'ए मेरे वतन के लोगो' गाना उन्हें ऑफर किया गया था. इस गाने को उन्हें पहली बार पंडित जवारहलाल नेहरू के सामने यह गीत गाने के लिए मुझे बुलाया गया था. इस सुनहरे पल को पाकर सुमन बेहद खुश थीं. हालांकि जब वह नेहरू के सामने पहुंचीं, तो उन्हें इस गाने के अलावा एक दूसरे गाने को गाने को कह दिया गया.

08

Lata Mangeshkar Big competitor Singer Suman Kalyanpur Story: news18 hindi

कल्याणपुर इस बात से काफी हैरान थी. उन्हें समझ नहीं आया कि जिस गाने का उन्होंने इतनी मेहनत और लगन से अभ्यास की थी. वह गाना उनसे छीन लिया गया था. यह उनके लिए बड़ा सदमा था. वह बात उन्हें आज भी चुभती है. इस बात को अभी तक समझ नहीं पाईं कि यह गाना उनसे क्यों छीन लिया गया और किसी को दे दिया गया. यह बात उन्हें आज भी चूभती है. सुमन कल्याणपुर ने इस बात का अब तक पता नही लगा कि आखिर यह गाना मुझसे क्यों छीना गया? बता दें कि 87 की हो चुकीं

Related posts

आलिया का मुस्लिम नाम रखने पर डर गई थीं दादी, महेश भट्ट ने किया था बड़ा खुलासा

nyaayaadmin

तमन्ना के किलर डांस पर फिदा हुए विजय, एक्टर ने पार्टी में जमकर बजाईं सीटियां

nyaayaadmin

विदेशियों को पीटने ही वाले थे संजय दत्त, खूब हुआ सड़क पर तमाशा

nyaayaadmin