28 C
Mumbai
October 5, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Fitness

रोहतास जिले में एनीमिया मुक्त भारत अभियान ने पकड़ी रफ्तार, इन पर ज्यादा ध्यान

ज्ञानेन्द्र सिंह/रोहतास. एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत रोहतास जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता और उपचार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और किशोरियों में एनीमिया के बढ़ते मामलों को रोकना और उन्हें आवश्यक पोषण उपलब्ध कराना है. जिले के स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में विशेष प्रयास किए हैं ताकि जिले के नागरिकों को इस बीमारी से मुक्त किया जा सके.

एनीमिया शरीर में खून की कमी या रक्त में हीमोग्लोबिन के निम्न स्तर के कारण होता है, जिससे थकान, कमजोरी, चक्कर आना और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है. यह समस्या खासतौर से महिलाओं और बच्चों में अधिक देखने को मिलती है, क्योंकि उन्हें पोषण में आयरन की कमी का सामना करना पड़ता है.

इन बातों का रखे ध्यान
अभियान के तहत उठाए गए कदम बिक्रमगंज अनुमंडल के बीएसएम अनीश नारायण बताते हैं कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत रोहतास जिले में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न स्तरों पर जांच और जागरूकता कार्यक्रम चलाए हैं. गांवों और शहरी इलाकों में विशेष चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां लोगों के हीमोग्लोबिन की जांच की जा रही है. जिन व्यक्तियों में एनीमिया की पुष्टि होती है, उन्हें आयरन और फोलिक एसिड की गोलियों के साथ-साथ पोषण से भरपूर आहार लेने की सलाह दी जा रही है. स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका इस अभियान में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. खासकर किशोरियों की जांच की जा रही है ताकि इस बीमारी की पहचान शुरुआती दौर में ही की जा सके. इसके अलावा, बच्चों और महिलाओं को आयरन से भरपूर आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, दालें, और फलों का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

एनीमिया के मामलों को नियंत्रित करने में मिलेगी मदद
सफलता की ओर बढ़ता अभियान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में हजारों लोगों की जांच की जा चुकी है, और कई एनीमिया से पीड़ित व्यक्तियों का सफलतापूर्वक इलाज भी किया जा चुका है. अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जागरूकता रैलियां और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और चिकित्सा विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया जा रहा है. जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से हम एनीमिया के मामलों को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल हो रहे हैं, और आने वाले समय में इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

Tags: Bihar News, Health News, Local18, Rohtas Nagar

FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 11:33 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

इन अस्पतालों को मिली ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री मशीन, अब तुरंत होगी जांच

nyaayaadmin

Alaya F फॉलो कर रहीं डिटॉक्स डाइट, वेट लॉस के लिए परफेक्ट हैं ऐसे फूड

nyaayaadmin

सही डाइट, एक्सरसाइज के बाद भी विनेश फोगाट की तरह अचानक बढ़ गया वजन? जानें कारण

nyaayaadmin