29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Fitness

रोडवेज बस में पहुंचे सीएमएचओ और बच्चों को पिलाई ये दवाई, यात्री देखकर चौकें

सिरोही. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सिरोही जिले में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन पर की गई. सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने सिरोही रोडवेज बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों के बच्चों को बस में चढ़ कर पोलियो की दवाई पिलाई. एक बार तो ये सब देखकर अन्य यात्री भी चौक गए. बाद में पल्स पोलियो अभियान की जानकारी मिलने पर पूरा मामला समझ आया. सीएमएचओ ने शहर के बूथों और पिंडवाड़ा ब्लॉक के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बस से सफर करने वाले बच्चों और जिले के बाहर से आने जाने वाले बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए जिले में बस स्टेशनों पर व्यवस्था की गई है. कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों आदि में रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यवस्था की गई है. सीईओ ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते हुए बताया कि सिरोही पोलियो से मुक्त है, लेकिन पोलियो के खतरे को कम करने के लिए लक्षित 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है.

2 लाख से अधिक बच्चों का लक्ष्य
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का सिरोही जिले में टारगेट 201526 बच्चों का है, जो पहले दिन 1248 बूथों पर 2858 वैक्सीनेटर द्वारा दवाई पिलाई गई. साथ ही 142 सुपरवाइजर बनाए गए हैं जो बूथों की मॉनिटरिंग करेंगे अभियान के तहत जिले-ब्लॉक स्तर पर जन्म से लेकर 5 साल तक की आयु के जिले के बच्चों को बूथों पर जीवन रक्षक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. अभियान में जो बच्चे दवा पीने से वंचित रह जाएंगे उन्हें अगले दो दिन 1 व 2 जुलाई को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की टोलियों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

Tags: Health News, Local18, Rajasthan news, Sirohi news

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 13:08 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

आंवला नहीं इस फल से बनाएं मुरब्बा, छूंमतर हो जाएगी सारी थकान, सेहत को मिलेंगे 

nyaayaadmin

डायबिटीज से लेकर हाई ब्लड प्रेशर के लिए कटहल फायदेमंद, पर जान लें सेवन का नियम

nyaayaadmin

पाचन तंत्र से लेकर जख्म और घाव तक ठीक करती है यह औषधि, जानें इस्तेमाल का तरीका

nyaayaadmin